नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय जानकारी दे रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना के 2,902 संक्रमितों में से 1023 तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोग हैं. यह मरीज 17 राज्यों में हैं.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घटों में 601 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. वही देश में कुल मौतों की संख्या 68 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि अब तक देश में जिन लोगों की मौत हुई हैं, उनमें से अधिकतर लोग उम्रदराज हैं और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त थे.
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर दूसरे देशों के मुकाबले कम है.
संयुक्त सचिव ने कहा कि अब तक सामने आए मामलों के आधार पर बताया कि नौ फीसदी कोरोना संक्रमित मरीजों की उम्र 20 साल से कम है और 42 फीसदी मरीज 21 से 40 साल के हैं. वहीं 33 फीसदी संक्रमित 41 से 60 वर्ष के मिले हैं, जबकि 17 फीसदी की उम्र 60 साल से अधिक है.
लव अग्रवाल ने कहा कि जांच की संख्या जरूरत के मुताबिक बढ़ाई जा रही है. अब प्रतिदिन 10 हजार जांच की जा रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 31 हजार रिटायर्ड डॉक्टर वॉलंटियर के रूप में सामने आए हैं. साथ ही 97 कार्गो जहाजों के जरिए 1019 टन मेडिकल सामान राज्यों को भेजा गया है.
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 22,000 तबलीगी जमातियों को और उनके संपर्कों को क्वारंटाइन में रखा गया है.