ETV Bharat / bharat

देशभर में महज 0.27 फीसद कोरोना संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर : स्वास्थ्य मंत्री - केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने की दर 64.54 फीसदी हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में पिछले महीने तकरीबन एक करोड़ लोगों की कोरोना जांच की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 11:03 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने की दर 64.54 फीसदी हो गई है. हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 0.27 फीसदी मरीज वेंटिलेटर पर हैं. उन्होंने बताया कि 1.58 फीसदी कोरोना मरीज आईसीयू में थे जबकि 2.28 फीसदी को ऑक्सीजन सपोर्ट के कुछ तरीकों की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या एक मिलियन के पार पहुंच गई है. देश में अब तक 10, 57,805 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,38,870 हो गई है.

बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 55,079 नए मामले दर्ज किए गए और 779 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,45,318 तक पहुंच गए हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी गिरावट आई है. आज यह 2.18 फीसदी है.

हर्षवर्धन ने कहा कि हम अगले 8 से 10 सप्ताह में अपनी रोज की टेस्टिंग की संख्या को 10 लाख लेकर जाने वाले हैं. भारत में करीब सात वैक्सीन कैंडिडेट हैं, जो थोड़ा एडवांस स्टेज पर काम कर रहे हैं. इनमें से दो पूरी तरह भारतीय हैं और ट्रायल मानव परीक्षण की स्टेज में चले गए हैं.

यह भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में सामने आए 55 हजार से ज्यादा मामले, कुल मामले 16 लाख के पार

हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 6,42,588 नमूनों का परीक्षण किया. उन्होंने कहा कि देश में पिछले महीने तकरीबन एक करोड़ लोगों की कोरोना जांच हुई थी.

कोरोना की स्थित पर चर्चा करने के लिए हर्षवर्धन की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई.

बैठक में विदेश मंत्री एस.जयशंकर, नागरिक उड्डययन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी इस बैठक में मौजूद थे. इसके अलावा केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री मनसुख मांडविया, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे. इससे पहले इस तरह की बैठक 9 जुलाई को हुई थी.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 'जीओएम को देश में कोविड-19 की स्थिति और इसके प्रभावी प्रबंधन के लिए उठाए गए ठोस प्रयासों के बारे में बताया गया.

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने की दर 64.54 फीसदी हो गई है. हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 0.27 फीसदी मरीज वेंटिलेटर पर हैं. उन्होंने बताया कि 1.58 फीसदी कोरोना मरीज आईसीयू में थे जबकि 2.28 फीसदी को ऑक्सीजन सपोर्ट के कुछ तरीकों की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या एक मिलियन के पार पहुंच गई है. देश में अब तक 10, 57,805 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,38,870 हो गई है.

बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 55,079 नए मामले दर्ज किए गए और 779 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,45,318 तक पहुंच गए हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी गिरावट आई है. आज यह 2.18 फीसदी है.

हर्षवर्धन ने कहा कि हम अगले 8 से 10 सप्ताह में अपनी रोज की टेस्टिंग की संख्या को 10 लाख लेकर जाने वाले हैं. भारत में करीब सात वैक्सीन कैंडिडेट हैं, जो थोड़ा एडवांस स्टेज पर काम कर रहे हैं. इनमें से दो पूरी तरह भारतीय हैं और ट्रायल मानव परीक्षण की स्टेज में चले गए हैं.

यह भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में सामने आए 55 हजार से ज्यादा मामले, कुल मामले 16 लाख के पार

हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 6,42,588 नमूनों का परीक्षण किया. उन्होंने कहा कि देश में पिछले महीने तकरीबन एक करोड़ लोगों की कोरोना जांच हुई थी.

कोरोना की स्थित पर चर्चा करने के लिए हर्षवर्धन की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई.

बैठक में विदेश मंत्री एस.जयशंकर, नागरिक उड्डययन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी इस बैठक में मौजूद थे. इसके अलावा केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री मनसुख मांडविया, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे. इससे पहले इस तरह की बैठक 9 जुलाई को हुई थी.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 'जीओएम को देश में कोविड-19 की स्थिति और इसके प्रभावी प्रबंधन के लिए उठाए गए ठोस प्रयासों के बारे में बताया गया.

Last Updated : Jul 31, 2020, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.