अहमदाबाद : गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बीते गुरुवार को 2006 के अहमदाबाद कलूपुर रेलवे स्टेशन बम ब्लास्ट मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकी अब्दुल रजा गाजी के रूप में की गई है.
एटीएस गुजरात के अध्यक्ष इम्तियाज शेख ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि, 'अब्दुल रजा गाजी को 2006 में अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में आरोपी, पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से बांग्लादेश की सीमा के पास बशीरघाट से गिरफ्तार किया गया था. वह लश्कर से जुड़ा है और उसने मुख्य आरोपी को आश्रय दिया है.'
लश्कर आतंकियों की मदद का आरोप
उन्होंने कहा कि, 'गाज़ी ने मुख्य आरोपी असलम कश्मीरी और इलियास समर मेमन को आश्रय दिया था. वह भारत-बांग्लादेश सीमा पार करने के लिए सक्रिय लश्कर आतंकवादियों की मदद करता था. यह आतंकी तब कश्मीर जाते थे. उन्होंने अबू जंदाल (26/11 के आरोपी) की भी मदद की थी.
पढ़ें: चित्तूर में अमोनिया गैस लीक, 14 लोग प्रभावित, तीन की हालत गंभीर
10 से अधिक लोग घायल
19 फरवरी 2006 को अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन पर कई बम विस्फोट हुए, जिसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गए.