नई दिल्ली: असम के गुवाहाटी में ग्रेनेड हमला होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक ये हमला शाम सात बजे लगभग हुआ है. खबर लिखे जाने तक बारह लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है.
आपको बता दें, गुवाहाटी के सेंट्रल मॉल के पास जू रोड स्थित ये हमला किया गया है. बता दें, उल्फा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
पढ़ें: कोलकाता: अमित शाह के रोड शो में बवाल, घटनास्थल पर पहुंची CM ममता
इस संबंध में गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कहा कि ये हमला आज शाम लगभग सात बजे किया गया है. उन्होंने बताया कि हमले में छह लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है.
गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने की पुलिस हमले की जांच कर रही है. घटना से संबंधित अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.