श्रीनगर : भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच सोमवार को भारी गोलीबारी हुई. पाक की गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जम्मू और कश्मीर के बांदीपोर और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से गोलीबारी में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए.
ताजा घटना नियंत्रण रेखा के पास सुंदरबनी सेक्टर में हुई. सूत्रों ने बताया कि गोलाबारी अब भी जारी है. जानकारी के मुताबिक पाक घुसपैठिए भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें भारतीय सेना ने खदेड़ दिया.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में बांदीपुर जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया.
सेना के एक अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तानी सेना ने आज (सोमवार) गुरेज सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन किया. हमारी सेना ने पर्याप्त कदम उठाकर और प्रभावी तरीके से उल्लंघन का जवाब दिया.'
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में एक जवान की मौत हो गई. अधिकारी ने कहा, 'सेना वीर जवान के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है.'