लखनऊ: कमलेश तिवारी के परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. परिवार वालों ने कमलेश तिवारी की हत्या की एनआईए जांच कराने की मांग की है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने कहा कि उन्हें अदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि उनके साथ न्याय किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों को दंडित किया जाएगा. किरण ने बताया कि हत्यारों को मृत्युदंड देने की मांग की है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घनी आबादी वाले नाका हिंडोला इलाके में शुक्रवार को हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
पुलिस ने गुजरात के सूरत से तीन लोगों को गिरफ्तार किया.इस मामले पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. तीनों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर मिले मिठाई के डिब्बे से मिले सबूत के बाद हत्या के आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही. आराोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
इससे पहले शनिवार को यहां कड़ी सुरक्षा के बीच कर दिया गया. प्रशासन द्वारा मांग मानने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए.
प्रशासन से बातचीत के दौरान परिजनों की मांग पर लिखित सुलहनामा तैयार किया गया, जिसमें परिवार के एक सदस्य को नौकरी, आवास, मुख्यमंत्री से परिजनों की मुलाकात, एनआईए या एटीएस से घटना की जांच, परिवार की सुरक्षा आदि बिंदुओं के अलावा शुक्रवार को लखनऊ में हुए घटनाक्रम की जांच कर दोषी और लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के बिंदु शामिल किये गये.
पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड : आरोपी की मां बोली - भाई की शादी में आया था रशीद
अंतत: प्रशासन से लिखित मंजूरी के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया.