नई दिल्ली: न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मदन बी लोकुर को फिजी के उच्चतम न्यायालय की अप्रवासी समिति के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया है.
सूत्रों के अनुसार न्यायमूर्ति लोकुर को तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है. वो 31 दिसंबर 2018 को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.
पढ़ें- CRPF जवान इकबाल ने दिव्यांग को कराया भोजन, बताया 'संतोषजनक क्षण'
पूर्व न्यायाधीश के करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्हें सेवानिवृत्ति वाले दिन ही फिजी के उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश की तरफ से प्रस्ताव मिला था. वो इसी साल 15 अगस्त को प्रभार संभालेंगे.