श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के जदूरा इलाके में एनकाउंटर हुआ है, जिसमें तीन आतंकी मारे गए हैं. इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है. वहीं आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल समेत दो पिस्तौल बरामद की गई हैं.
आपको बता दें कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है. सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
मारे गए तीन आतंकियों का विवरण
1- दलीपोरा पुलवामा से आदिल हाफिज (Adil Hafiz) : अगस्त 2019 से सक्रिय
2- मुसपाना से रूफ (Rouf) : 1 सप्ताह से सक्रिय
3- द्रबगाम से अर्शीद (Arshid) : 1 सप्ताह से सक्रिय
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया. किल्लोरा गांव में जारी इस एनकाउंटर में कई अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
-
#Encounter has started at #Zadoora area of #Pulwama. Police and security forces are on the job. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Encounter has started at #Zadoora area of #Pulwama. Police and security forces are on the job. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 28, 2020#Encounter has started at #Zadoora area of #Pulwama. Police and security forces are on the job. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 28, 2020
इस संबंध में पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने मीडिया को विवरण देते हुए कहा कि मारे गए तीन आतंकवादियों की पहचान आदिल हाफिज के रूप में हुई है, जो 2019 में उग्रवादियों की श्रेणी में शामिल में शामिल था, जबकि आतंकी रऊफ अहमद और अरशद एक सप्ताह पहले आतंकवादियों के रैंक में शामिल हो गए.
पुलिस के अनुसार, आदिल हाफिज ने कई हमले किए। उसने परचू पुलवामा हमले को अंजाम दिया, जिसमें अनूप सिंह नामक एक पुलिस कांस्टेबल मारा गया।
मारे गए चार आतंकी
जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आज शोपियां के किलोरा क्षेत्र में एनकाउंटर हुआ. एनकाउंटर में चार आतंकी मारे गए और एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है. घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला- बारूद बरामद किया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के खिलाफ अभियान में पुलिस, भारतीय सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम शामिल रहे.
यह भी पढ़ें : शोपियां एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर, एक ने किया आत्मसमर्पण
आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सर्च पार्टी को शोपियां के किल्लोरा गांव में स्थित एक घर में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली, जिसके बाद आतंकियों के खिलाफ साझा अभियान शुरू किया गया. सुरक्षाबलों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया. खुद को सेना से घिरा देख आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी.