नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विपक्ष को निशाना बनाने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर 'हिंदू-मुस्लिम' वाला एक वीडियो पोस्ट करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया. आयोग ने कहा है कि इस वीडियो से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है.
केजरीवाल से मतदान के दिन शनिवार को शाम पांच बजे तक इस नोटिस पर जवाब मांगा गया है. दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
इस वीडियो में कथित रूप से यह दर्शाया गया है कि अन्य पार्टियां एवं मीडिया कथित रूप से 'हिंदू मुस्लिम', 'सीएए', और 'मंदिर-मस्जिद' की बात कर रही है जबकि केजरीवाल विकास, विद्यालयों और महिला सुरक्षा की बात कर रहे हैं.