श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में शनिवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं. भूकंप के झटके श्रीनगर और आस-पास के क्षेत्रों में महसूस किए गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि 4.5 तीव्रता वाला भूकंप का झटका दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर आया. इसका केंद्र 120 किलोमीटर गहराई में स्थित था.
पढ़ें - दक्षिण भारत में भीषण बारिश से कई राज्यों में बाढ़ के हालात, जलभराव
उन्होंने कहा कि भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं.