ETV Bharat / bharat

नवजात शिशु को फेंकने वाले डॉक्टर और ANM गिरफ्तार - चिलाकलापुडी के सर्किल इंस्पेक्टर

एक नवजात बच्चे को उसकी मां छोड़ गई, जिसके बाद डॉक्टर और एएनएम ने नवजात को फेंक दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 8:23 AM IST

मछलीपट्टनम: आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में बिन ब्याही मां द्वारा एक नर्सिंग होम में अपनी नवजात शिशु छोड़े जाने के बाद उसे एक मंदिर के समीप फेंकने और बाद में उसकी मौत हो जाने के मामले में शनिवार को एक निजी डॉक्टर और एक एएनएम को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार इस शिशु को एक अक्टूबर को माचिलीपटनम के एक नर्सिंग होम में छोड़ दिया गया था.

उसी दिन डॉ. धनवंतरि श्रीनिवासाचार्य और एएनएम बेबी रानी की अगुवाई में नर्सिंग कर्मचारियों ने बच्चे को कथित रूप से श्री वेंकेटेश्वरसामी मंदिर के समीप फेंक दिया था.

स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दो अक्टूबर को शिशु को विजयवाड़ा के अस्पताल ले जाने को कहा. विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में शिशु को मृत घोषित कर दिया गया.

पढ़ें- हृदयघात रोकने की संभवित दवा विकसित

पुलिस के अनुसार इस नवजात शिशु को उसकी मां द्वारा छोड़े जाने के बाद डॉ. श्रीनिवासाचार्य और एएनएम बेबी रानी को उसे फेंकने की घटना में शामिल पाया गया. वैसे जो डॉक्टर प्रसव के वक्त मौजूद था, वह फरार है.

चिलाकलापुडी के सर्किल इंस्पेक्टर एम. वेंकेटनारायण ने बताया कि माचिलीपटनम के ग्राम राजस्व अधिकारी सुधाकर की शिकायत पर डॉ. श्रीनिवासाचार्य और एएनएम को गिरफ्तार किया गया है.

मछलीपट्टनम: आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में बिन ब्याही मां द्वारा एक नर्सिंग होम में अपनी नवजात शिशु छोड़े जाने के बाद उसे एक मंदिर के समीप फेंकने और बाद में उसकी मौत हो जाने के मामले में शनिवार को एक निजी डॉक्टर और एक एएनएम को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार इस शिशु को एक अक्टूबर को माचिलीपटनम के एक नर्सिंग होम में छोड़ दिया गया था.

उसी दिन डॉ. धनवंतरि श्रीनिवासाचार्य और एएनएम बेबी रानी की अगुवाई में नर्सिंग कर्मचारियों ने बच्चे को कथित रूप से श्री वेंकेटेश्वरसामी मंदिर के समीप फेंक दिया था.

स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दो अक्टूबर को शिशु को विजयवाड़ा के अस्पताल ले जाने को कहा. विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में शिशु को मृत घोषित कर दिया गया.

पढ़ें- हृदयघात रोकने की संभवित दवा विकसित

पुलिस के अनुसार इस नवजात शिशु को उसकी मां द्वारा छोड़े जाने के बाद डॉ. श्रीनिवासाचार्य और एएनएम बेबी रानी को उसे फेंकने की घटना में शामिल पाया गया. वैसे जो डॉक्टर प्रसव के वक्त मौजूद था, वह फरार है.

चिलाकलापुडी के सर्किल इंस्पेक्टर एम. वेंकेटनारायण ने बताया कि माचिलीपटनम के ग्राम राजस्व अधिकारी सुधाकर की शिकायत पर डॉ. श्रीनिवासाचार्य और एएनएम को गिरफ्तार किया गया है.

ZCZC
PRI ESPL NAT SRG
.MACHILIPATNAM DES32
AP-DOCTOR-ARREST
Doctor, ANM held for dumping newborn abandoned by unwed mother
         Machilipatnam (AP), Oct 5 (PTI) A private doctor and an ANM were arrested on Saturday, days after the death of a newborn girl whom they allegedly dumped near a temple after she was abandoned by her unwed mother at a nursing home in Andhra Pradesh's Krishna district, police said.
          The baby was abandoned in a local private nursing home in Machilipatnam on October 1, they said.
          The nursing home staff led by Dr Dhanwantari Srinivasacharya and ANM Baby Rani had reportedly thrown away the baby near Sri Venkateswarasamy temple on the same day.
          On being alerted by the locals, police rescued the baby and admitted her to the district government hospital where doctors referred her to another facility in Vijayawada on October 2. However, she was declared dead at the Vijayawada government hospital the same day, police said.
          Dr Srinivasacharya and ANM Baby Rani were found involved in dumping the baby after she was disowned by her biological parents. The doctor, who was on duty in the delivery room when the unwed mother gave birth to the baby, is absconding, police said.
          The doctor and the ANM were arrested on the basis of a complaint lodged by Machilipatnam Village Revenue Officer Sudhakar, said Chilakalapudi Circle Inspector M Venkatanarayana.
          A case has been registered at Chilkalapudi police station under relevant sections of the Indian Penal Code and the investigation is underway, the Circle Inspector said. PTI CORR
CK
10052335
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.