ETV Bharat / bharat

गिरिराज के विवादित बोल- 'आतंकवाद की गंगोत्री है देवबंद, खिलाफत जैसा शाहीन बाग' - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में जितने भी बड़े आतंकवादी पैदा हुए, सभी यहीं से निकलते हैं. चाहे हाफिज सईद का मामला हो... सारे के सारे लोग यहीं से निकते हैं. आइए जानते हैं और क्या कुछ कहा उन्होंने...

giriraj on deoband
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:57 AM IST

सहारनपुर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा है कि यह सीएए के विरोध में नहीं बल्कि भारत के विरोध में है.

गिरिराज ने कहा, ये एक तरह से खिलाफत आंदोलन है. अगर ये सीएए के विरोध में होता तो शाहीन बाग से शरजील इमाम की आवाज नहीं निकलती कि हम असम को भारत से काट देंगे, और चिकन नेक को बनाकर भारत को धीरे-धीरे कमजोर कर देंगे, और भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाएंगे.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादास्पद बयान

पढ़ें : शाहीन बाग: प्रदर्शनकारियों को हटाने वाली याचिका पर SC आज करेगा सुनवाई

उन्होंने कहा, 'शाहीन बाग से ये नहीं कहा जाता कि हमारी कौम से जो टकराया है, वह बर्बाद हो जाएगा. वहां से अफजल गुरु और याकूब मेमन के नारे नहीं लगते. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि शाहीन बाग के बच्चों और महिलाओं में जहर भरा जा रहा है.'

बकौल गिरिराज, 'देश में अलग-अलग जगहों पर जो भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वे एक तरह से खिलाफत आंदोलन ही हैं.'

गौरतलब है कि गिरिराज मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण कानून संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लेने सहारनपुर आए थे. वह मंगलवार देर शाम देवीकुंड के महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने आश्रम के स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने देवबंद स्थित सिद्ध पीठ मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी भवन जाकर माथा टेका.

सहारनपुर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा है कि यह सीएए के विरोध में नहीं बल्कि भारत के विरोध में है.

गिरिराज ने कहा, ये एक तरह से खिलाफत आंदोलन है. अगर ये सीएए के विरोध में होता तो शाहीन बाग से शरजील इमाम की आवाज नहीं निकलती कि हम असम को भारत से काट देंगे, और चिकन नेक को बनाकर भारत को धीरे-धीरे कमजोर कर देंगे, और भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाएंगे.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादास्पद बयान

पढ़ें : शाहीन बाग: प्रदर्शनकारियों को हटाने वाली याचिका पर SC आज करेगा सुनवाई

उन्होंने कहा, 'शाहीन बाग से ये नहीं कहा जाता कि हमारी कौम से जो टकराया है, वह बर्बाद हो जाएगा. वहां से अफजल गुरु और याकूब मेमन के नारे नहीं लगते. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि शाहीन बाग के बच्चों और महिलाओं में जहर भरा जा रहा है.'

बकौल गिरिराज, 'देश में अलग-अलग जगहों पर जो भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वे एक तरह से खिलाफत आंदोलन ही हैं.'

गौरतलब है कि गिरिराज मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण कानून संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लेने सहारनपुर आए थे. वह मंगलवार देर शाम देवीकुंड के महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने आश्रम के स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने देवबंद स्थित सिद्ध पीठ मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी भवन जाकर माथा टेका.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.