ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस से देश में दूसरी मौत, दिल्ली में एक महिला की गई जान - कोरोना वायरस भारत में

दिल्ली में 69 साल की एक महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. भारत में इस महामारी की चपेट में आने से मौत का यह दूसरा मामला है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
लव अग्रवाल
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 11:52 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से मौत का दूसरा मामला सामने आया है. दिल्ली में 69 वर्षीय की एक महिला की इस वायरस से मौत हो गई है. वहीं, देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 82 मामलों की पुष्टि हुई हैं, जिनमें 16 इतालवी और एक कनाडाई सहित 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं. मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है और इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है.

दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में महिला की मौत हो गई है. महिला को विदेश से लौटे बेटे से संक्रमण हुआ था. महिला जनकपुरी की रहने वाली है.

स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि यह समझना महत्वपूर्ण है कि यह स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है. हम राज्य द्वारा स्थिति के प्रबंधन के लिए शुरू की गई पहल का समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यदि मास्क बहुत अधिक कीमतों पर बेचे जाते हैं, तो राज्य कानून के अनुसार कार्रवाई कर सकते हैं. अगर जरूरत पड़ी तो हम मास्क की कीमत में असामान्य वृद्धि पर कार्रवाई करेंगे.

लव अग्रवाल मीडिया को संबोधित करते हुए.

स्वस्थय मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने 42,296 यात्रियों को निगरानी में लाई है, जिनमें से 2,559 संदिग्ध हैं, जिनको 522 को अस्पताल में भर्ती किया गया है, इनमें 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस-- जिसे वैश्विक महामारी घोषित किया गया है और 116 देशों में एक लाख 31 हजार और पांच सौ लोग संक्रमित हुए एवं 4,900 से अधिक लोगों की मौत हुई है-- स्वास्थ्य आपात स्थिति नहीं है और इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है.

कोरोना का प्रकोप : ताजा हालात की निगरानी कर रहे पीएम मोदी

उन्होंने बताया कि इस बीच, जापान से लाए गए 124 और चीन से लाए गए 112 लोगों की जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए शुक्रवार से उन्हें घर भेजने का काम शुरू कर दिया गया.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया है. अधिकारियों ने बताया कि देशभर में 42,000 लोगों को सामुदायिक निगरानी में रखा गया है.

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से मौत का दूसरा मामला सामने आया है. दिल्ली में 69 वर्षीय की एक महिला की इस वायरस से मौत हो गई है. वहीं, देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 82 मामलों की पुष्टि हुई हैं, जिनमें 16 इतालवी और एक कनाडाई सहित 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं. मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है और इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है.

दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में महिला की मौत हो गई है. महिला को विदेश से लौटे बेटे से संक्रमण हुआ था. महिला जनकपुरी की रहने वाली है.

स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि यह समझना महत्वपूर्ण है कि यह स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है. हम राज्य द्वारा स्थिति के प्रबंधन के लिए शुरू की गई पहल का समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यदि मास्क बहुत अधिक कीमतों पर बेचे जाते हैं, तो राज्य कानून के अनुसार कार्रवाई कर सकते हैं. अगर जरूरत पड़ी तो हम मास्क की कीमत में असामान्य वृद्धि पर कार्रवाई करेंगे.

लव अग्रवाल मीडिया को संबोधित करते हुए.

स्वस्थय मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने 42,296 यात्रियों को निगरानी में लाई है, जिनमें से 2,559 संदिग्ध हैं, जिनको 522 को अस्पताल में भर्ती किया गया है, इनमें 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस-- जिसे वैश्विक महामारी घोषित किया गया है और 116 देशों में एक लाख 31 हजार और पांच सौ लोग संक्रमित हुए एवं 4,900 से अधिक लोगों की मौत हुई है-- स्वास्थ्य आपात स्थिति नहीं है और इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है.

कोरोना का प्रकोप : ताजा हालात की निगरानी कर रहे पीएम मोदी

उन्होंने बताया कि इस बीच, जापान से लाए गए 124 और चीन से लाए गए 112 लोगों की जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए शुक्रवार से उन्हें घर भेजने का काम शुरू कर दिया गया.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया है. अधिकारियों ने बताया कि देशभर में 42,000 लोगों को सामुदायिक निगरानी में रखा गया है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 11:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.