नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 14.83 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 47,704 नए मामले सामने आए. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 4,96,988 तक पहुंच गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 654 मौतें भी शामिल हैं.
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 14,83,157 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें 9,52,743 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 35,175 लोग भी शामिल हैं.
देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.24 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.25 फीसदी है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,83,723) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,20,716), दिल्ली (1,31,219), आंध्र प्रदेश (1,02,349) और कर्नाटक (1,01,465) हैं.
संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (13,883) में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,853), तमिलनाडु (3,571), गुजरात (2,348) और कर्नाटक (1,953) हैं.