ETV Bharat / bharat

करीब पांच लाख एक्टिव कोरोना केस, बंगाल में अगले माह नौ दिन लॉकडाउन - corona in india

corona virus
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 8:09 PM IST

20:06 July 28

दिल्ली में 10,887 एक्टिव केस, 1.17 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,056 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने संक्रमितों की कुल संख्या को 1,32,275 पर पहुंचा दिया है. बीते 24 घंटे में 28 लोगों की मौत हुई है. राज्य में मृतकों की कुल संख्या 3,881 जा पहुंची है. दिल्ली में अभी कोरोना के 10,887 एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक 1,17,507 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

20:06 July 28

केरल में संक्रमण के 1,167 नए मामले

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,167 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 679 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए. राज्य में संक्रमण के कुल 20,894 मामले दर्ज किए गए हैं. अब 10,091 एक्टिव केस हैं  

20:06 July 28

तमिलनाडु में 6,972 नए केस, 88 मौतें  

तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 6,972 नए केस रिपोर्ट किए गए और इस दौरान 88 लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले 2,27,668 हो चुके हैं. कुल संक्रमितों में 57,073 एक्टिव केस हैं जबकि 1,66,956 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक 3,659 लोगों की मौत हुई है.

19:53 July 28

भीलवाड़ा में शाम सात बजे तक ही खुलेंगे बाजार

भीलवाड़ा में जिला कलेक्टर की बैठक.

उद्योग नगरी भीलवाड़ा में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर शिव प्रसाद ने शहर के सभी व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में रविवार को बाजार बंद रखने और अन्य दिनों शाम 7 बजे तक ही बाजार खोलने के निर्णय लिया गया.

19:26 July 28

महाराष्ट्र के निजी अस्पतालों में जारी है लूट

केंद्र सरकार ने यद्यपि सभी चिकित्सा बीमा कंपनियों को अपनी नीतियों में कोरोना के प्रकोप को शामिल करने का आदेश दिया है, लेकिन महाराष्ट्र के निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज के नाम पर लूट मची हुई है और कई स्थानों पर रोगियों को प्रवेश के लिए नकद भुगतान करना पड़ता है.

यद्यपि ठाणे के कई निजी अस्पताल बीमा में उपचार की पेशकश कर रहे हैं, लेकिन महंगे अस्पतालों के लिए 50,000 रुपये और सामान्य अस्पतालों के लिए 25,000 रुपये का अग्रिम भुगतान लिया जा रहा है.

नवी मुंबई के कुछ अस्पतालों में नकद
नवी मुंबई के कुछ अस्पतालों ने केवल नकदी को स्वीकार करना शुरू कर दिया है और रोगियों के रिश्तेदारों को ऐसे समय में धन जुटाने के लिए मजबूर किया जाता है, जब उन्हें मेडिक्लेम के बावजूद भर्ती नहीं किया जाता.

16:51 July 28

आंध्र में कोरोना के 7,948 नए केस, कुल मामले 1.10 लाख के पार

आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी का तेज फैलाव जारी है. बीते 24 घंटे की अवधि में संक्रमण के 7,948 नए मामले दर्ज किए गए और 58 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले 1,10,297 तक जा पहुंचे हैं और अब तक 1,148 लोग इस महामारी से मारे जा चुके हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश में अब तक 52,622 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 56,527 केस अब भी एक्टिव हैं.

16:34 July 28

पश्चिम बंगाल में अगले माह नौ दिन पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रदेश में अगले माह नौ दिन पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि दो, पांच, आठ, नौ, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को राज्य में पूर्ण बंदी रहेगी. इस अवधि में पूर्व में जारी आदेशों के मुताबिक रियायत मिलती रहेगी.

इस बीच कोरोना संक्रमण के कारण पश्चिम बंगाल के एसएसकेएम अस्पताल में कार्यरत नर्स की मौत हो गई. उसकी उम्र 35 साल थी. उसे बेलेघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नर्स की मौत सोमवार रात करीब 11.30 बजे हुई. वह एसएसकेएम में ICCU विभाग में कार्यरत थी. कुछ दिनों पहले उसे बुखार था. 

विगत 16 जुलाई को सांस लेने में तकलीफ के बाद उसे एसएसकेएम में भर्ती कराया गया था. 18 जुलाई को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नर्स को बेलेघाटा आईडी भेज दिया गया. उसके पति भी कोरोना पॉजिटिव हैं और घर में आइसोलेशन में हैं.

14:07 July 28

त्रिपुरा में तीन दिन का पूर्ण लॉकडाउन

covid survey
डोर-टू-डोर कोविड-19 सर्वे

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए त्रिपुरा सरकार ने अगरतला में डोर-टू-डोर कोविड-19 सर्वे शुरू किया है. साथ ही तीन दिन के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. 

14:05 July 28

पुदुचेरी में भी बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

corona virus
पुदुचेरी के आंकड़े

पुदुचेरी में कोरोना के 141 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 3,011 हो गई है. 1,782 लोग ठीक हो गए हैं. 47 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

14:01 July 28

हिमाचल में 2,200 से ज्यादा संक्रमित

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,282 हो गई है. इनमें से 1,029 लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण से 1,224 लोग ठीक हो चुके हैं और 12 लोगों की मौत हुई है.  

13:48 July 28

9.52 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज स्वस्थ, लगभग पांच लाख एक्टिव केस

देश में कोरोना संक्रमण का प्रतिशतवार ब्यौरा.
देश में कोरोना संक्रमण का प्रतिशतवार ब्यौरा.

देश में कोरोना संक्रमण के मामले जहां लगभग 15 लाख के आसपास जा पहुंचे हैं वहीं मरीजों की रिकवरी रेट भी 64.24 फीसदी हो चुकी है. मंगलवार को उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुल संक्रमितों में अब तक 9,52,743 मरीज जहां स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 33.51 फीसदी यानी 4,96,988 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. इस दौरान देश में 2.25 फीसदी की दर से 33, 4525 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

12:20 July 28

तूतीकोरिन कस्टोडियल डेथ केस : गिरफ्तार कांस्टेबल संक्रमित

तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत के मामले में गिरफ्तार कांस्टेबल मुथुराज और मुरुगन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी पलानी के डीआईजी ने दी.   

12:19 July 28

ओडिशा में कोरोना से 28,107 लोग संक्रमित 

ओडिशा में कोरोना के 1,215 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब कुल संक्रमितों की संख्या 28,107 हो गई है. इमनें से 17,373 स्वस्थ हो गए हैं और 10,545 एक्टिव केस हैं. 

11:38 July 28

महाराष्ट्र में 138 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 138 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और तीन की मौत हुई है. अब तक पुल 97 पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. राज्य में कुल 8,722 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. 1,955 एक्टिव केस हैं और 6,670 पुलिसकर्मी कोरोना को मात दे चुके हैं.

11:17 July 28

मिजोरम में 23 नए मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 23 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कुल मामलों की संख्या 384 हो गई है. 193 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. 191 एक्टिव केस हैं. 

11:16 July 28

एक दिन में 5.28 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (27 जुलाई) में 5,28,082 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 27 जुलाई तक देशभर में कुल 1,73,34,885 लोगों की जांच की गई.

11:06 July 28

तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के मामले 57 हजार के पार

तेलंगाना में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 1,610 मरीज मिले हैं. इनमें 531 मामले ग्रेटर हैदराबाद के हैं. कुल मरीजों की संख्या 57,142 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 9 मौतें हुई हैं, जिससे मौतों का आंकड़ा 480 पहुंच गया है. 13,753 एक्टिव केस हैं.

06:13 July 28

कोरोना लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 14.83 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 47,704 नए मामले सामने आए. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 4,96,988 तक पहुंच गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 654 मौतें भी शामिल हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 14,83,157 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें 9,52,743 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 35,175 लोग भी शामिल हैं.

देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.24 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.25 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,83,723) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,20,716), दिल्ली (1,31,219), आंध्र प्रदेश (1,02,349) और कर्नाटक (1,01,465) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (13,883) में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,853), तमिलनाडु (3,571), गुजरात (2,348) और कर्नाटक (1,953) हैं.

20:06 July 28

दिल्ली में 10,887 एक्टिव केस, 1.17 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,056 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने संक्रमितों की कुल संख्या को 1,32,275 पर पहुंचा दिया है. बीते 24 घंटे में 28 लोगों की मौत हुई है. राज्य में मृतकों की कुल संख्या 3,881 जा पहुंची है. दिल्ली में अभी कोरोना के 10,887 एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक 1,17,507 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

20:06 July 28

केरल में संक्रमण के 1,167 नए मामले

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,167 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 679 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए. राज्य में संक्रमण के कुल 20,894 मामले दर्ज किए गए हैं. अब 10,091 एक्टिव केस हैं  

20:06 July 28

तमिलनाडु में 6,972 नए केस, 88 मौतें  

तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 6,972 नए केस रिपोर्ट किए गए और इस दौरान 88 लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले 2,27,668 हो चुके हैं. कुल संक्रमितों में 57,073 एक्टिव केस हैं जबकि 1,66,956 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक 3,659 लोगों की मौत हुई है.

19:53 July 28

भीलवाड़ा में शाम सात बजे तक ही खुलेंगे बाजार

भीलवाड़ा में जिला कलेक्टर की बैठक.

उद्योग नगरी भीलवाड़ा में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर शिव प्रसाद ने शहर के सभी व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में रविवार को बाजार बंद रखने और अन्य दिनों शाम 7 बजे तक ही बाजार खोलने के निर्णय लिया गया.

19:26 July 28

महाराष्ट्र के निजी अस्पतालों में जारी है लूट

केंद्र सरकार ने यद्यपि सभी चिकित्सा बीमा कंपनियों को अपनी नीतियों में कोरोना के प्रकोप को शामिल करने का आदेश दिया है, लेकिन महाराष्ट्र के निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज के नाम पर लूट मची हुई है और कई स्थानों पर रोगियों को प्रवेश के लिए नकद भुगतान करना पड़ता है.

यद्यपि ठाणे के कई निजी अस्पताल बीमा में उपचार की पेशकश कर रहे हैं, लेकिन महंगे अस्पतालों के लिए 50,000 रुपये और सामान्य अस्पतालों के लिए 25,000 रुपये का अग्रिम भुगतान लिया जा रहा है.

नवी मुंबई के कुछ अस्पतालों में नकद
नवी मुंबई के कुछ अस्पतालों ने केवल नकदी को स्वीकार करना शुरू कर दिया है और रोगियों के रिश्तेदारों को ऐसे समय में धन जुटाने के लिए मजबूर किया जाता है, जब उन्हें मेडिक्लेम के बावजूद भर्ती नहीं किया जाता.

16:51 July 28

आंध्र में कोरोना के 7,948 नए केस, कुल मामले 1.10 लाख के पार

आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी का तेज फैलाव जारी है. बीते 24 घंटे की अवधि में संक्रमण के 7,948 नए मामले दर्ज किए गए और 58 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले 1,10,297 तक जा पहुंचे हैं और अब तक 1,148 लोग इस महामारी से मारे जा चुके हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश में अब तक 52,622 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 56,527 केस अब भी एक्टिव हैं.

16:34 July 28

पश्चिम बंगाल में अगले माह नौ दिन पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रदेश में अगले माह नौ दिन पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि दो, पांच, आठ, नौ, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को राज्य में पूर्ण बंदी रहेगी. इस अवधि में पूर्व में जारी आदेशों के मुताबिक रियायत मिलती रहेगी.

इस बीच कोरोना संक्रमण के कारण पश्चिम बंगाल के एसएसकेएम अस्पताल में कार्यरत नर्स की मौत हो गई. उसकी उम्र 35 साल थी. उसे बेलेघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नर्स की मौत सोमवार रात करीब 11.30 बजे हुई. वह एसएसकेएम में ICCU विभाग में कार्यरत थी. कुछ दिनों पहले उसे बुखार था. 

विगत 16 जुलाई को सांस लेने में तकलीफ के बाद उसे एसएसकेएम में भर्ती कराया गया था. 18 जुलाई को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नर्स को बेलेघाटा आईडी भेज दिया गया. उसके पति भी कोरोना पॉजिटिव हैं और घर में आइसोलेशन में हैं.

14:07 July 28

त्रिपुरा में तीन दिन का पूर्ण लॉकडाउन

covid survey
डोर-टू-डोर कोविड-19 सर्वे

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए त्रिपुरा सरकार ने अगरतला में डोर-टू-डोर कोविड-19 सर्वे शुरू किया है. साथ ही तीन दिन के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. 

14:05 July 28

पुदुचेरी में भी बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

corona virus
पुदुचेरी के आंकड़े

पुदुचेरी में कोरोना के 141 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 3,011 हो गई है. 1,782 लोग ठीक हो गए हैं. 47 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

14:01 July 28

हिमाचल में 2,200 से ज्यादा संक्रमित

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,282 हो गई है. इनमें से 1,029 लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण से 1,224 लोग ठीक हो चुके हैं और 12 लोगों की मौत हुई है.  

13:48 July 28

9.52 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज स्वस्थ, लगभग पांच लाख एक्टिव केस

देश में कोरोना संक्रमण का प्रतिशतवार ब्यौरा.
देश में कोरोना संक्रमण का प्रतिशतवार ब्यौरा.

देश में कोरोना संक्रमण के मामले जहां लगभग 15 लाख के आसपास जा पहुंचे हैं वहीं मरीजों की रिकवरी रेट भी 64.24 फीसदी हो चुकी है. मंगलवार को उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुल संक्रमितों में अब तक 9,52,743 मरीज जहां स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 33.51 फीसदी यानी 4,96,988 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. इस दौरान देश में 2.25 फीसदी की दर से 33, 4525 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

12:20 July 28

तूतीकोरिन कस्टोडियल डेथ केस : गिरफ्तार कांस्टेबल संक्रमित

तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत के मामले में गिरफ्तार कांस्टेबल मुथुराज और मुरुगन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी पलानी के डीआईजी ने दी.   

12:19 July 28

ओडिशा में कोरोना से 28,107 लोग संक्रमित 

ओडिशा में कोरोना के 1,215 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब कुल संक्रमितों की संख्या 28,107 हो गई है. इमनें से 17,373 स्वस्थ हो गए हैं और 10,545 एक्टिव केस हैं. 

11:38 July 28

महाराष्ट्र में 138 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 138 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और तीन की मौत हुई है. अब तक पुल 97 पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. राज्य में कुल 8,722 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. 1,955 एक्टिव केस हैं और 6,670 पुलिसकर्मी कोरोना को मात दे चुके हैं.

11:17 July 28

मिजोरम में 23 नए मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 23 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कुल मामलों की संख्या 384 हो गई है. 193 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. 191 एक्टिव केस हैं. 

11:16 July 28

एक दिन में 5.28 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (27 जुलाई) में 5,28,082 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 27 जुलाई तक देशभर में कुल 1,73,34,885 लोगों की जांच की गई.

11:06 July 28

तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के मामले 57 हजार के पार

तेलंगाना में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 1,610 मरीज मिले हैं. इनमें 531 मामले ग्रेटर हैदराबाद के हैं. कुल मरीजों की संख्या 57,142 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 9 मौतें हुई हैं, जिससे मौतों का आंकड़ा 480 पहुंच गया है. 13,753 एक्टिव केस हैं.

06:13 July 28

कोरोना लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 14.83 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 47,704 नए मामले सामने आए. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 4,96,988 तक पहुंच गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 654 मौतें भी शामिल हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 14,83,157 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें 9,52,743 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 35,175 लोग भी शामिल हैं.

देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.24 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.25 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,83,723) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,20,716), दिल्ली (1,31,219), आंध्र प्रदेश (1,02,349) और कर्नाटक (1,01,465) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (13,883) में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,853), तमिलनाडु (3,571), गुजरात (2,348) और कर्नाटक (1,953) हैं.

Last Updated : Jul 28, 2020, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.