राजस्थान में 983 नए लोग कोरोना संक्रमित
राजस्थान में आज शाम 8:30 बजे तक 983 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में नौ लोगों की इस दौरान नौ मौतें हुईं और 549 ठीक हुए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 31,373 हो गई, जिसमें 577 मौतें हुई हैं.
22:09 July 21
राजस्थान में आज शाम 8:30 बजे तक 983 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में नौ लोगों की इस दौरान नौ मौतें हुईं और 549 ठीक हुए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 31,373 हो गई, जिसमें 577 मौतें हुई हैं.
22:08 July 21
गोवा में आज कोरोना के 174 नए मामले दर्ज किए गए है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,027 हो गई, जिनमें से 1,552 मामले सक्रिय हैं और 2449 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 26 मरीजों की मौत हो चुकी है.
22:06 July 21
पश्चिम बंगाल में आज 2,261 नए मामले और 35 मौतें दर्ज की गईं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 17,013 हो गई है. राज्य में इस महामारी से 28,035 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 1,182 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल संक्रमितों की संख्या 47,030 है.
22:05 July 21
मुंबई में आज 995 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. राजधानी में इस दौरान 905 लोग स्वस्थ हुए हैंऔर 62 मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,03,262 हो गई, जिनमें 23,893 सक्रिय मामले, 73,555 स्वस्थ हो चुके और 5,814 मौतें शामिल हैं.
22:03 July 21
महाराष्ट्र में आज 8,369 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 246 मौतें हुईं हैं. राज्य में कुल 3,27,031 मामले हैं, जिनमें 1,82,217 ठीक हो चुके हैं और 1,32,236 सक्रिय मामले शामिल हैं.
22:02 July 21
उत्तराखंड में आज कोरोना के 210 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,849 हो गई है, जिसमें 3,297 स्वस्थ हो चुके हैं और 1,459 सक्रिय मामले हैं. राज्य में 55 लोगों की मौत हो चुकी है.
22:01 July 21
कर्नाटक में आज 3,649 नए कोरोना मामले और 61 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 71,069 हैं और मरने वालों का आंकड़ा 1,464 है. राज्य में 44,140 सक्रिय मामले हैं.
22:00 July 21
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 1026 नए मामले और 34 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 50,465 हो गई, जिनमें 11,861 सक्रिय मामले हैं और 36,403 ठीक हो चुके हैं. राज्य में 2,201 लोगों की मौत हो चुकी है.
21:58 July 21
हरियाणा में कोरोना वायरस के 604 नए मामले दर्ज किए गए है, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 27,462 हो गई है. इसमें से 20,952 लोग ठीक हो चुके हैं और 364 लोगों की मौत हो चुकी है.
19:01 July 21
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,349 नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में कुल मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,096 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 1,200 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 3,690 हो गया है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 15,288 है.
18:58 July 21
तमिलनाडु में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,965 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 75 मौतें हुई है. प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 51,344 हो गई है. वहीं राज्य में इस महामारी से 2,626 लोगों की मौत हो चुकी है.
18:55 July 21
मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. धारावी में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,502 हो गई है. क्षेत्र में सक्रिय मामलों की संख्या 151 है.
17:40 July 21
कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा है कि 22 जुलाई यानी कल से प्रदेश में लॉकडाउन लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) में कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं.
12:54 July 21
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,641 हो गई है, जिनमें 547 एक्टिव केस है. मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. 1,067 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
11:51 July 21
केरल के तिरुवनंतपुरम में दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (KEAM) परीक्षा में भाग लेने वाले दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
10:06 July 21
आंध्र प्रदेश में संक्रमण के कुल 53,724 पुष्ट मामले
कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में आंध्र प्रदेश पांचवे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 53,724 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 696 मौतें हो गई हैं. 24,228 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 28,800 एक्टिव केस हैं.
10:06 July 21
कर्नाटक में 23,795 लोगों ने दी कोरोना को मात
कर्नाटक कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में चौथे स्थान पर है. यहां अब तक कुल 67,420 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इनमें एक्टिव केस 42,222 हैं. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 23,795 हो गई है. अब तक इस महामारी से 1,403 लोगों की मौत हुई है.
10:05 July 21
दिल्ली में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 84.78 फीसदी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,23,747 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,663 पहुंच गया है. वहीं 15,166 एक्टिव केस हैं. अब तक 1,04,918 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों का रिकवरी रेट 84.78 फीसदी है.
10:05 July 21
तमिलनाडु में 51,351 एक्टिव केस
तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,75,678 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 51,351 एक्टिव केस हैं जबकि 2,551 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,21,776 लोग स्वस्थ हो गए हैं.
10:05 July 21
महाराष्ट्र में कोरोना मृतकों की संख्या 12 हजार के पार
कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 3,18,695 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,31,636 एक्टिव केस हैं जबकि 1,75,029 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 12,030 जानें गई हैं.
09:48 July 21
एक दिन में 3.33 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (20 जुलाई) में 3,33,395 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 20 जुलाई तक देशभर में कुल 1,43,81,303 लोगों की जांच की गई.
06:05 July 21
कोरोना लाइव
नई दिल्ली : भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,148 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,55,191 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 587 मौतें भी शामिल हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,02,529 हो गई है. कुल संक्रमितों में 7,24,578 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इनमें 24 घंटे के अंदर स्वस्थ घोषित किए गए रिकॉर्ड 24,491 लोग भी शामिल हैं.
देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट थमी और सोमवार (62.62) के मुकाबले मौजूदा रिकवरी दर 62.72 फीसदी है. इसके विपरीत मृत्यु दर में लगातार कमी आ रही है और अब यह 2.43 फीसदी है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष 10 राज्य
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (3,18,695) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,75,678), दिल्ली (1,23,747), कर्नाटक (67,420), आंध्र प्रदेश (53,724), उत्तर प्रदेश (51,160), गुजरात (49,353), तेलंगाना (46,274), पश्चिम बंगाल (44,769) और राजस्थान (30,390) हैं.
संक्रमण से अब तक हुई मौतों के लिहाज से भी महाराष्ट्र (12,030) सबसे आगे है. उसके बाद दिल्ली (3,663), तमिलनाडु (2,551), गुजरात (2,162) कर्नाटक (1,403), उत्तर प्रदेश (1,192), पश्चिम बंगाल (1,147), मध्य प्रदेश (738), आंध्र प्रदेश (696) व राजस्थान (568) हैं.
22:09 July 21
राजस्थान में आज शाम 8:30 बजे तक 983 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में नौ लोगों की इस दौरान नौ मौतें हुईं और 549 ठीक हुए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 31,373 हो गई, जिसमें 577 मौतें हुई हैं.
22:08 July 21
गोवा में आज कोरोना के 174 नए मामले दर्ज किए गए है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,027 हो गई, जिनमें से 1,552 मामले सक्रिय हैं और 2449 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 26 मरीजों की मौत हो चुकी है.
22:06 July 21
पश्चिम बंगाल में आज 2,261 नए मामले और 35 मौतें दर्ज की गईं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 17,013 हो गई है. राज्य में इस महामारी से 28,035 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 1,182 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल संक्रमितों की संख्या 47,030 है.
22:05 July 21
मुंबई में आज 995 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. राजधानी में इस दौरान 905 लोग स्वस्थ हुए हैंऔर 62 मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,03,262 हो गई, जिनमें 23,893 सक्रिय मामले, 73,555 स्वस्थ हो चुके और 5,814 मौतें शामिल हैं.
22:03 July 21
महाराष्ट्र में आज 8,369 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 246 मौतें हुईं हैं. राज्य में कुल 3,27,031 मामले हैं, जिनमें 1,82,217 ठीक हो चुके हैं और 1,32,236 सक्रिय मामले शामिल हैं.
22:02 July 21
उत्तराखंड में आज कोरोना के 210 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,849 हो गई है, जिसमें 3,297 स्वस्थ हो चुके हैं और 1,459 सक्रिय मामले हैं. राज्य में 55 लोगों की मौत हो चुकी है.
22:01 July 21
कर्नाटक में आज 3,649 नए कोरोना मामले और 61 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 71,069 हैं और मरने वालों का आंकड़ा 1,464 है. राज्य में 44,140 सक्रिय मामले हैं.
22:00 July 21
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 1026 नए मामले और 34 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 50,465 हो गई, जिनमें 11,861 सक्रिय मामले हैं और 36,403 ठीक हो चुके हैं. राज्य में 2,201 लोगों की मौत हो चुकी है.
21:58 July 21
हरियाणा में कोरोना वायरस के 604 नए मामले दर्ज किए गए है, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 27,462 हो गई है. इसमें से 20,952 लोग ठीक हो चुके हैं और 364 लोगों की मौत हो चुकी है.
19:01 July 21
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,349 नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में कुल मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,096 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 1,200 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 3,690 हो गया है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 15,288 है.
18:58 July 21
तमिलनाडु में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,965 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 75 मौतें हुई है. प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 51,344 हो गई है. वहीं राज्य में इस महामारी से 2,626 लोगों की मौत हो चुकी है.
18:55 July 21
मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. धारावी में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,502 हो गई है. क्षेत्र में सक्रिय मामलों की संख्या 151 है.
17:40 July 21
कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा है कि 22 जुलाई यानी कल से प्रदेश में लॉकडाउन लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) में कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं.
12:54 July 21
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,641 हो गई है, जिनमें 547 एक्टिव केस है. मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. 1,067 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
11:51 July 21
केरल के तिरुवनंतपुरम में दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (KEAM) परीक्षा में भाग लेने वाले दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
10:06 July 21
आंध्र प्रदेश में संक्रमण के कुल 53,724 पुष्ट मामले
कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में आंध्र प्रदेश पांचवे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 53,724 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 696 मौतें हो गई हैं. 24,228 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 28,800 एक्टिव केस हैं.
10:06 July 21
कर्नाटक में 23,795 लोगों ने दी कोरोना को मात
कर्नाटक कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में चौथे स्थान पर है. यहां अब तक कुल 67,420 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इनमें एक्टिव केस 42,222 हैं. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 23,795 हो गई है. अब तक इस महामारी से 1,403 लोगों की मौत हुई है.
10:05 July 21
दिल्ली में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 84.78 फीसदी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,23,747 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,663 पहुंच गया है. वहीं 15,166 एक्टिव केस हैं. अब तक 1,04,918 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों का रिकवरी रेट 84.78 फीसदी है.
10:05 July 21
तमिलनाडु में 51,351 एक्टिव केस
तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,75,678 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 51,351 एक्टिव केस हैं जबकि 2,551 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,21,776 लोग स्वस्थ हो गए हैं.
10:05 July 21
महाराष्ट्र में कोरोना मृतकों की संख्या 12 हजार के पार
कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 3,18,695 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,31,636 एक्टिव केस हैं जबकि 1,75,029 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 12,030 जानें गई हैं.
09:48 July 21
एक दिन में 3.33 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (20 जुलाई) में 3,33,395 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 20 जुलाई तक देशभर में कुल 1,43,81,303 लोगों की जांच की गई.
06:05 July 21
कोरोना लाइव
नई दिल्ली : भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,148 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,55,191 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 587 मौतें भी शामिल हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,02,529 हो गई है. कुल संक्रमितों में 7,24,578 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इनमें 24 घंटे के अंदर स्वस्थ घोषित किए गए रिकॉर्ड 24,491 लोग भी शामिल हैं.
देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट थमी और सोमवार (62.62) के मुकाबले मौजूदा रिकवरी दर 62.72 फीसदी है. इसके विपरीत मृत्यु दर में लगातार कमी आ रही है और अब यह 2.43 फीसदी है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष 10 राज्य
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (3,18,695) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,75,678), दिल्ली (1,23,747), कर्नाटक (67,420), आंध्र प्रदेश (53,724), उत्तर प्रदेश (51,160), गुजरात (49,353), तेलंगाना (46,274), पश्चिम बंगाल (44,769) और राजस्थान (30,390) हैं.
संक्रमण से अब तक हुई मौतों के लिहाज से भी महाराष्ट्र (12,030) सबसे आगे है. उसके बाद दिल्ली (3,663), तमिलनाडु (2,551), गुजरात (2,162) कर्नाटक (1,403), उत्तर प्रदेश (1,192), पश्चिम बंगाल (1,147), मध्य प्रदेश (738), आंध्र प्रदेश (696) व राजस्थान (568) हैं.