नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आने वाले हैं. ऐसे में मोदी सरकार जोर-शोर से ट्रंप के स्वागत की तैयारियां करने में लगी हुई है. सरकार की कोशिश है कि ट्रंप के स्वागत में कोई कोर कसर न छूट जाए. वहीं कांग्रेस ने इस पर मोदी सरकार जमकर घेर लिया. कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि मोदी सरकार ट्रंप के स्वागत में हाथ लहराने वाली 69 लाख नौकरियां दे रही है.
दरअसल, कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को लेकर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि एक अदृश्य समिति...लाखों युवाओं को रोजगार. होने जा रहा है वो...जो न कर पाई मोदी सरकार.
बता दें कि 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनकी यह यात्रा तीन चरणों में होगी.
ट्रंप की इस यात्रा को लेकर सरकार जोर शोर से तैयारियां कर रही है.