मुंबई : महराष्ट्र में चुनावों के चलते आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 142 करोड़ रुपए और 975 गैरकानूनी हथियार बरामद किए हैं. बता दें महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है.
महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिलीप शिंदे ने यह जानकारी दी. चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा के बाद 21 सितंबर से महाराष्ट्र में आचार संहिता लागू है.
पढ़ें-हरियाणा, महाराष्ट्र में थमा चुनाव प्रचार, 21 अक्टूबर को होगी वोटिंग
इसके अतिरिक्त आयकर विभाग ने शनिवार को बताया कि देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में 29 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी जब्त की गयी. साथ ही मुंबई पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शनिवार को वर्ली में एक वाहन से चार करोड़ रुपये जब्त किए.
आपको बता दें कि शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसाभा चुनावों से लिए प्रचार खत्म हो गया. चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.