कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दो इलाकों से पूल टुटने की घटना सामने आई है. पहली घटना बंगाल की मालबाजार की है, जहां पूल टूटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना सिलीगुड़ी की है.
सिलीगुड़ी नगर निगम के क्षेत्र में स्थित एक लोहे का पुल भारी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक पुल पर कचरा जमा हो जाने की वजह से यह हादसा हुआ है. हालांकि अब तक इस घटना में किसी भी तरह की कोई अनहोनी की सूचना नहीं है.
सिंचाई और जलमार्ग विभाग के अनुसार, सिलीगुड़ी में पिछले 24 घंटों में 75.60 मिमी बारिश हुई है. कई जगहों पर जल भराव भी हो गया है.
पढ़ें : भारत के लिए राफेल है 'गेमचेंजर', जानें अन्य लड़ाकू विमानों की खूबियां
बता दें कि बारिश की वजह से देश के हिस्सों में लोग जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बिहार, असम में गंगा, ब्रह्मपुत्र और अन्य सहायक नदियां उफान पर हैं. इससे लोगों को काफी कष्टों का समाना करना पड़ रहा है.