मुंबई : गठबंधन के सहयोगी दल शिवसेना की बेरुखी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने से इनकार कर दिया है.
निर्वतमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार की शाम अपने कुछ मंत्रियों के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें बीजेपी के निर्णय से अवगत करा दिया.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'जनता ने हमें (भाजपा-शिवसेना) को एक साथ काम करने के लिए जनादेश दिया था, लेकिन शिवसेना इसका अनादर करना चाहती है और कांग्रेस-राकांपा के साथ सरकार बनाना चाहती है तो हमारी शुभकामनाएं उसके साथ हैं.'
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : राज्यपाल से मिलने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस
पाटिल ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया, 'शिवसेना 50-50 फार्मूले की अपनी मांग पर अड़ी है और जनादेश का अनादर कर रही है.इसलिए हमने सरकार बनाने का दावा न करने का फैसला किया है.'
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में क्या होगा, जानें विशेषज्ञों की राय
बता दें कि भाजपा और शिवसेना ने मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 161 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें भाजपा के खाते में 105 सीटें आई थीं.
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र से जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायक, CM गहलोत ने की मुलाकात
इससे पहले रविवार को दिन में देवेंद्र फडणवीस के घर पर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई.
कोर कमेटी के बैठक के बाद सुधीर मुनगंटीवार ने मीडिया से कहा कि राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है, क्योंकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. बैठक में महाराष्ट्र के सभी बड़े बीजेपी नेताओं के शामिल हुए.