नई दिल्ली : वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया मामले पर चौंकाने वाला बयान दिया है. दरअसल, वरिष्ठ वकील जयसिंह ने निर्भया की मां से कहा है कि उन्हें सोनिया गांधी से सीख लेनी चाहिए और उनके उदाहरण का पालन करते हुए दोषियों को क्षमा कर देना चाहिए.
इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं निर्भया की मां के दर्द से पूरी तरह परिचित हूं, मैंने उनसे सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करने का आग्रह किया, जिन्होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह मृत्युदंड नहीं चाहती. हम आपके साथ हैं लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं.
इसे भी पढ़ें- निर्भया की मां को कांग्रेस में शामिल करने पर पार्टी में अलग-अलग राय
वहीं इस बयान पर निर्भया की मां ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मुझे सुझाव देने वाली इंदिरा जयसिंह कौन होती है? उन्होंने कहा कि जबकि पूरा देश चाहता है कि दोषियों को फांसी दी जाए. निर्भया की मां ने कहा कि सिर्फ उनके (इंदिरा जयसिंह) जैसे लोगों की वजह से बलात्कार पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाता है.