दरभंगा : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. इसी क्रम में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी दरभंगा जिला के बेनीपुर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार में विकास की बात नहीं कर रहे हैं. सिर्फ हमारी बातें करते हैं. ऐसा लगता है, जैसे उनको सपनों में भी मैं ही दिखाई पड़ता हूं.
ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार आए तो यह नहीं बता पाए कि भाजपा और नीतीश कुमार ने बिहार की जनता का क्या विकास किया, बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां आकर ओवैसी का नाम लेते हैं और कहते हैं कि ओवैसी पाकिस्तान के हित में बात करते हैं. मैं यह पूछना चाहता हूं भाजपा के लोगों से कि आपके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बिहार में आकर असदुद्दीन ओवैसी का नाम क्यों लेते हैं? क्या ओवैसी उनको ख्वाब में दिखाई देता है?
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर-2 से अलग है मिर्जापुर 'रियल'
दरभंगा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अफसोस की बात है कि इतने बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के बावजूद बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान की बात करते हैं. हम अपने ख्वाब में भी पाकिस्तान के बारे में नहीं सोचते हैं. हमारे बुजुर्गों ने बहुत सही फैसला लिया और हम मो. जिन्ना के टू नेशन सिद्धांत को नहीं मानते हैं.