श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन को लेकर कहा है कि एक तरफ पूरी दुनिया जहां कोरोना वायरस से जूझ रही है, ऐसे में पाकिस्तान हमारे लिए मुसीबत बना हुआ है.
नरवणे ने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया और भारत इस महामारी के खतरे से जूझ रहे हैं, हमारा पड़ोसी हमारे लिए भारी मुसीबत बना हुआ है.'
सेना प्रमुख ने कहा, 'जहां हम न केवल अपने नागरिकों की सुरक्षा बल्कि दुनिया के बाकी हिस्सों में मेडिकल टीम भेजकर और दवाएं निर्यात करने में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान केवल आतंक का निर्यात कर रहा है.'
उन्होंने बताया कि अब तक सैन्यकर्मियों में कोरोना संक्रमण के केवल आठ मामले ही सामने आए हैं.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : शोपियां एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि आज पाकिस्तान ने पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों में पूर्वाह्न लगभग 11 बजे संघर्षविराम का उल्लंघन किया. इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया.