ETV Bharat / bharat

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के लिए जल्द होगा चुनाव : तारिक अनवर - तारिक अनवर

लोक सभा चुनावों के समय राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से ही किसी अन्य व्यक्ति के पदभार ग्रहण करने को लेकर आश्वासन दिया जा रहा था. ऐसे में एआईसीसी महासचिव तारिक अनवर ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा है कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव का निर्णय किया गया है.

aicc-to-get-a-new-president-in-6-months-says-tariq-anwar
तारिक अनवर
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 6:27 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि 23 कांग्रेस नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को लिखे पत्रों में उल्लिखित समस्या का समाधान किया जा रहा है. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कार्य समिति की बैठक में नए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष के चुनाव का निर्णय किया गया है.

ईटीवी भारत को दिए विशेष साक्षात्कार में तारिक अनवर ने कहा कि सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले दो कांग्रेस नेता पार्टी के साथ ही रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि किसी और धारणा या अफवाह के लिए यहां कोई जगह नहीं है.

अगले छह महीनों के भीतर, पूर्णकालिक एआईसीसी अध्यक्ष कार्यालय की जिम्मेदारी संभालेंगे. सोनिया गांधी ने स्पष्ट किया है कि वह स्वास्थ संबंधी समस्याओं के कारण नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी नहीं ले सकतीं.

गौरतलब है कि लोक सभा चुनावों के समय राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से ही किसी अन्य व्यक्ति के पदभार ग्रहण करने को लेकर आश्वासन दिया जा रहा था.

पढ़ें : कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल, आजाद समेत चार महासचिव हटाए गए

एआईसीसी अध्यक्ष के रूप में नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले सभी दो व्यक्ति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. सोनिया ने कहा हम सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. बता दें कि, नवगठित कांग्रेस कार्यसमिति में सोनिया को पत्र लिखने वाले कुछ नेता भी शामिल हैं.

इसके साथ ही नए कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस ने एक राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है, जो 26 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए तारिक अनवर ने आरोप लगाया कि भारत के कृषि क्षेत्र को प्रबंधित करने वाला नया बिल पूरी तरह से किसानों के हितों के खिलाफ है. इसके साथ ही किसानों को विश्वास में नहीं लिया गया है.

नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि 23 कांग्रेस नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को लिखे पत्रों में उल्लिखित समस्या का समाधान किया जा रहा है. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कार्य समिति की बैठक में नए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष के चुनाव का निर्णय किया गया है.

ईटीवी भारत को दिए विशेष साक्षात्कार में तारिक अनवर ने कहा कि सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले दो कांग्रेस नेता पार्टी के साथ ही रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि किसी और धारणा या अफवाह के लिए यहां कोई जगह नहीं है.

अगले छह महीनों के भीतर, पूर्णकालिक एआईसीसी अध्यक्ष कार्यालय की जिम्मेदारी संभालेंगे. सोनिया गांधी ने स्पष्ट किया है कि वह स्वास्थ संबंधी समस्याओं के कारण नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी नहीं ले सकतीं.

गौरतलब है कि लोक सभा चुनावों के समय राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से ही किसी अन्य व्यक्ति के पदभार ग्रहण करने को लेकर आश्वासन दिया जा रहा था.

पढ़ें : कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल, आजाद समेत चार महासचिव हटाए गए

एआईसीसी अध्यक्ष के रूप में नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले सभी दो व्यक्ति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. सोनिया ने कहा हम सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. बता दें कि, नवगठित कांग्रेस कार्यसमिति में सोनिया को पत्र लिखने वाले कुछ नेता भी शामिल हैं.

इसके साथ ही नए कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस ने एक राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है, जो 26 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए तारिक अनवर ने आरोप लगाया कि भारत के कृषि क्षेत्र को प्रबंधित करने वाला नया बिल पूरी तरह से किसानों के हितों के खिलाफ है. इसके साथ ही किसानों को विश्वास में नहीं लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.