दिसपुर : पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच असम की बाढ़ ने काजीरंगा नेशनल पार्क में भी तबाही मचा दी है. बाढ़ के कारण काजीरंगा नेशनल पार्क का करीब 50 फीसदी हिस्सा पानी में डूब गया है. वहीं कुछ जानवर बाढ़ के कारण दूसरी जगह जाने को मजबूर हो गए हैं.
अब तक किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है. हालांकि पार्क के अंदर कम से कम 70 शिविरों के बाढ़ के पानी में डूबने की सूचना है.
पढ़े : असम में बाढ़ का कहर, 100 से ज्यादा गांव प्रभावित
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है और इसमें दुनिया की सबसे ऊंची एक सींग वाले गैंडों की आबादी है. बता दें कि 481 वर्ग किलोमीटर में फैले काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में डिफ्लू नदी के जरिए ब्रह्मपुत्र नदी का पानी घुस गया था.