ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव - सीएमओ वीबी सिंह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे. यहां उनकी सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. पढ़ें विस्तार से...

cm-yogi-adityanath
cm-yogi-adityanath
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 7:02 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. सीएम योगी के काफिले की स्वास्थ्य जांच के लिए कोविड-19 जांच का कैंप भी लगाया गया था. यह कैंप मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के साथ-साथ तमाम उन लोगों के लिए था, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी से मिलना या उनकी सुरक्षा में खड़े रहना था. जांच में सीएम की सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें आइसोलेट किया गया.

इसके बाद मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भी बदल दिया गया है.

बता दें कि पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हैलीकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन हेलीपैड पर आना था. परंतु पुलिस लाइन पर ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सीएम का कार्यक्रम बदला गया. इसके बाद वह बाईपास रोड स्थित सर्किट हाउस पहुंचे.

इस बाबत सीएमओ वीबी सिंह ने बताया कि सीएम की ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मियों की एंटीजन कीट से जांच की गई है. इसमें पुलिस लाइन में तैनात पांच पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन पांचों पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है.

बता दें कि वाराणसी में कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज में बरती जा रही लापरवाही की खबरें आने के कारण मुख्यमंत्री का यह दौरा हुआ है. सीएम योगी ने खुद वाराणसी में एक व्यापारी से इसकी शिकायत सुनने के बाद वाराणसी आने की बात कही थी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. सीएम योगी के काफिले की स्वास्थ्य जांच के लिए कोविड-19 जांच का कैंप भी लगाया गया था. यह कैंप मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के साथ-साथ तमाम उन लोगों के लिए था, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी से मिलना या उनकी सुरक्षा में खड़े रहना था. जांच में सीएम की सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें आइसोलेट किया गया.

इसके बाद मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भी बदल दिया गया है.

बता दें कि पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हैलीकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन हेलीपैड पर आना था. परंतु पुलिस लाइन पर ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सीएम का कार्यक्रम बदला गया. इसके बाद वह बाईपास रोड स्थित सर्किट हाउस पहुंचे.

इस बाबत सीएमओ वीबी सिंह ने बताया कि सीएम की ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मियों की एंटीजन कीट से जांच की गई है. इसमें पुलिस लाइन में तैनात पांच पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन पांचों पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है.

बता दें कि वाराणसी में कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज में बरती जा रही लापरवाही की खबरें आने के कारण मुख्यमंत्री का यह दौरा हुआ है. सीएम योगी ने खुद वाराणसी में एक व्यापारी से इसकी शिकायत सुनने के बाद वाराणसी आने की बात कही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.