लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना खैरी घाट क्षेत्र में सवारियों से भरी एक बस पलट गई. इससे बस में सवार 40 यात्री घायल हो गए. घायलों में से 15 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. बस रुपईडीहा से बेहड़ा जा रही थी.
दरअसल, खैरी घाट थाना क्षेत्र के टीकन पुरवा के पास सवारियों से भरी बस पलटने से बस में सवार 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में से दस का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में चल रहा है, जबकि पांच की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. प्रभारी निरीक्षक खैरी घाट पंकज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना खैरी घाट क्षेत्र की पुलिस चौकी शिवपुर के टीकन पुरवा के पास रुपईडीहा से बेहड़ा जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 15 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दस यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में और पांच यात्रियों को जिला अस्पताल बहराइच में भर्ती कराया गया है. शेष यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : हवाला फंडिग से जुड़े व्यापारियों के घर एनआईए का छापा
जिला अस्पताल रेफर किये गए घायलों का विवरण
- जिमीदार पुत्र अशरफ निवासी बेहड़ा थाना खैरीघाट
- सरोज पत्नी ओंकार निवासी रुपईडीहा
- नूरजहां पत्नी बसीर अली निवासी मटेरा कला थाना खैरीघाट
- हुस्न बानो पुत्री बसीर अली निवासी मटेरा कला थाना खैरीघाट
- मोहम्मद अतीक पुत्र नसीर अहमद निवासी रायपुर थाना खैरीघाट
सीएचसी खैरीघाट में इलाजरत घायलों का विवरण
- मोहम्मद रफीक पुत्र नसीर अहमद निवासी रामपुर थाना रुपईडीहा
- रिंकी पत्नी लायक राम निवासी पोखरा थाना रुपईडीहा
- फहीमा पत्नी गफ्फार निवासी टिकनपुरवा थाना खैरीघाट
- ओमकार पुत्र सनेही निवासी जमुनहा थाना रुपईडीहा
- शबा पत्नी मोहम्मद रफीक निवासी रामपुर
- छोटकई पत्नी हरिराम निवासी धर्मापुर थाना मुर्तिहा
- राधा पत्नी हरिराम निवासी धर्मापुर थाना मुर्तिहा
- बालक राम पुत्र बैजनाथ निवासी दीवान पुरवा थाना खैरीघाट
- लीलावती पत्नी बैजनाथ निवासी दीवान पुरवा थाना खैरीघाट
- मेढई तमोली पुत्र बसंत निवासी महसी थाना हरदी