ETV Bharat / bharat

कल से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, अगले सोलह दिनों में 10 दिन रहेगी छुट्टी

अगले चार दिन बैंक की छुट्टी रहेगी इसलिये बैंक संबंधी काम निपटाने में आपको परेशानी हो सकती है. लेकिन अगर दिसंबर महीने में आप बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखिये क्योंकि दिसंबर के बचे हुए 16 दिनों में से 10 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं. देशभर में कहां-कहां, कब-कब होगी छुट्टी ? पढ़िये पूरी ख़बर

बैंक
बैंक
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 5:57 PM IST

हैदराबाद: अगर आने वाले 4 दिनों में आपका बैंक से जुड़ा कुछ काम है तो आपकी प्लानिंग पर पानी फिरने वाला है. क्योंकि आने वाले 4 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. यानि 16 से 19 दिसंबर तक आपके बैंक के काम लटक सकते हैं. वैसे दिसंबर महीने के बचे हुए दिनों में से भी ज्यादातर दिन बैंक बंद रहेंगे, इसलिये अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो ये ख़बर आपके लिए है.

16 और 17 दिसंबर को बैंकों की हड़ताल

16 और 17 दिसंबर यानि गुरुवार और शुक्रवार को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल है. इन दोनों दिन सरकारी बैंकों की हड़ताल है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया है. इस हड़ताल का सीधा असर बैंक के कामकाज पर पड़ेगा, जिससे आम लोगों को मुश्किलें आना लाजमी है. UFBU यानि United Forum of Bank Unions के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं.

18 दिसंबर और 19 दिसंबर

18 दिसंबर यानि शनिवार को यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी है, इस दिन शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे और 19 दिसंबर को रविवार है.

अगले 16 दिनों में 10 दिन बैंक बंद

दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है और इस महीने के अब 16 दिन बचे हैं. लेकिन इन 16 दिनों में से भी 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिये बैंक हॉलिडे के बारे में जानकारी लेकर ही बैंक का रुख कीजिए क्योंकि बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन है.

तारीखक्यों बंद रहेंगे बैंककहां बंद रहेंगे
16 दिसंबरबैंक हड़तालदेशव्यापी
17 दिसंबरबैंक हड़तालदेशव्यापी
18 दिसंबरयू सो सो थाम की डेश एनिवर्सरीशिलॉन्ग
19 दिसंबररविवारसभी जगह
24 दिसंबरक्रिसमसआइजोल
25 दिसंबरक्रिसमस और चौथा शनिवारदेशव्यापी
26 दिसंबररविवारसभी जगह
27 दिसंबरक्रिसमस सेलिब्रेशनआइजोल
28 दिसंबरयू किआंग नांगबाहशिलॉन्ग
31 दिसंबरन्यू इयर ईवआइजोल

ये भी पढ़ें: बैंकों को बैड लोन की वजह से ₹2.85 लाख करोड़ का नुकसान, दो दिन की हड़ताल का आह्वान

हैदराबाद: अगर आने वाले 4 दिनों में आपका बैंक से जुड़ा कुछ काम है तो आपकी प्लानिंग पर पानी फिरने वाला है. क्योंकि आने वाले 4 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. यानि 16 से 19 दिसंबर तक आपके बैंक के काम लटक सकते हैं. वैसे दिसंबर महीने के बचे हुए दिनों में से भी ज्यादातर दिन बैंक बंद रहेंगे, इसलिये अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो ये ख़बर आपके लिए है.

16 और 17 दिसंबर को बैंकों की हड़ताल

16 और 17 दिसंबर यानि गुरुवार और शुक्रवार को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल है. इन दोनों दिन सरकारी बैंकों की हड़ताल है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया है. इस हड़ताल का सीधा असर बैंक के कामकाज पर पड़ेगा, जिससे आम लोगों को मुश्किलें आना लाजमी है. UFBU यानि United Forum of Bank Unions के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं.

18 दिसंबर और 19 दिसंबर

18 दिसंबर यानि शनिवार को यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी है, इस दिन शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे और 19 दिसंबर को रविवार है.

अगले 16 दिनों में 10 दिन बैंक बंद

दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है और इस महीने के अब 16 दिन बचे हैं. लेकिन इन 16 दिनों में से भी 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिये बैंक हॉलिडे के बारे में जानकारी लेकर ही बैंक का रुख कीजिए क्योंकि बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन है.

तारीखक्यों बंद रहेंगे बैंककहां बंद रहेंगे
16 दिसंबरबैंक हड़तालदेशव्यापी
17 दिसंबरबैंक हड़तालदेशव्यापी
18 दिसंबरयू सो सो थाम की डेश एनिवर्सरीशिलॉन्ग
19 दिसंबररविवारसभी जगह
24 दिसंबरक्रिसमसआइजोल
25 दिसंबरक्रिसमस और चौथा शनिवारदेशव्यापी
26 दिसंबररविवारसभी जगह
27 दिसंबरक्रिसमस सेलिब्रेशनआइजोल
28 दिसंबरयू किआंग नांगबाहशिलॉन्ग
31 दिसंबरन्यू इयर ईवआइजोल

ये भी पढ़ें: बैंकों को बैड लोन की वजह से ₹2.85 लाख करोड़ का नुकसान, दो दिन की हड़ताल का आह्वान

Last Updated : Dec 15, 2021, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.