बांदा: जिला पुलिस लाइन में सोमवार को बैरक की जर्जर छत गिरने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. पुलिसकर्मी बरामदे में सो रहा था. सूचना पर एसपी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. वहीं, मलबे में अन्य पुलिसकर्मियों के दबे होने की आशंका पर जेसीबी मशीन से मलबा हटाया गया. हालांकि, कोई भी अन्य पुलिसकर्मी इस दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ.
दरअसल, कानपुर देहात का रहने वाला सोनेलाल बांदा पुलिस में तैनात था. सोमवार को वो पुलिस लाइन की बैरक नम्बर 2 के बरामदे में सो रहा था. देर रात पुलिस लाइन की जर्जर बैरक ढह गई और बरामदे में सो रहा पुलिसकर्मी सोनेलाल मलबे में दब गया. बैरक ढहने की आवाज दूसरे बैरक में सो रहे पुलिसकर्मियों ने जैसे ही सुनी, वो मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी. 4 जेसीबी मशीनों की मदद से मलबे को हटाया गया. मलबे में दबे एक पुलिसकर्मी को रेसक्यू कर बाहर निकाला गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. आनन-फानन में उसे बांदा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बांदा जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आकाश ने बताया कि पुलिस लाइन से एक घायल पुलिसकर्मी को यहां लाया गया था. जो मृत अवस्था में था. इसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में बैरक की छत गिर जाने से मलबे में दब गया था और घायल हो गया था.
ये भी पढ़ेंः राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह तीन साल में भी नहीं हो पाया तैयार, जानिए क्या कह रहे कलाकार