अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तारीख भी लगभग तय हो चुकी है. जनवरी के तीसरे सप्ताह में यह कार्यक्रम होना है. इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है. अयोध्या में चल रहे कई विकास योजनाओं को समय से पहले पूरा करने का दबाव भी कार्यदायी संस्था पर है. इसी कड़ी में सहादतगंज से अयोध्या सरयू तट तक रामपथ का निर्माण कार्य भी समय से पहले पूरा किए जाने की तैयारी है. इस काम को अप्रैल 2024 से 4 महीने पहले दिसंबर 2023 तक ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. रामपथ से शहर के किसी भी इलाके से भक्त मंदिर तक आसानी से पहुंच सकेंगे.
13 किमी लंबा है रामपथ : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है. मंदिर का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है. प्रथम तल का काम जल्द खत्म होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर प्रशासनिक अफसरों की भी बैठकें हो रहीं हैं. कार्यक्रम में देशभर से रामभक्त जुटेंगे. भक्तों को यहां किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसका ध्यान रखा जा रहा है. अयोध्या आने वाले राम भक्तों को सुगमतापूर्वक राम जन्मभूमि तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार सहादतगंज से नया घाट तक लगभग 13 किलोमीटर राम पथ का निर्माण करवा रही है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिसंबर 2023 तक राम पथ का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.
तीन फेज में चल रहा काम : डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राम पथ का निर्माण तीन फेज में किया जा रहा है. पहले फेज में नया घाट से उदया चौराहे तक अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा, दूसरा फेज सहादतगंज से पोस्ट ऑफिस तिराहा नवंबर तक पूरा हो जाएगा और तीसरे फेज में पोस्ट ऑफिस तिराहा से उदया चौराहे तक दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राम पथ के निर्माण का टारगेट अप्रैल 2024 था लेकिन राम पथ के निर्माण को अभियान के तहत लिया गया. इसे दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.राम पथ के बन जाने से अयोध्या आने वाले राम भक्त राम सुगमता से मंदिर तक पहुंच सकेंगे.
यह भी पढ़ें : रामनगरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बनेंगे आलीशान 42 होटल, नामचीन ग्रुपों ने भी कराया रजिस्ट्रेशन
नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में मनाई जाएगी दीपावली, बंटेगा प्रसाद