अयोध्या: शारदीय नवरात्रि में भगवान राम की नगरी में जगह-जगह रामलीला का मंचन किया जा रहा है. मठ-मंदिर में भगवान राम की लीला चल रही है, तो वहीं फिल्मी सितारों की अयोध्या की रामलीला का भी मंचन राम कथा पार्क में किया जा रहा है. रविवार को देर रात कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी फिल्मी सितारों की रामलीला का मंचन देखने अयोध्या पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक बार फिर अपने बड़बोलेपन की तरह राम मंदिर ट्रस्ट पर बड़ा सवालिया निशान लगाया. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के बयान पर कहा कि हो सकता है उन्हें इस कार्यक्रम में बुलाया ही ना जाए. उन्होंने कहा कि 1989 से रामलला की सेवा की है.
कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लिए अयोध्या उनका दूसरा घर है. उनकी शिक्षा दीक्षा अयोध्या में हुई. अपने बड़बोलेपन की वजह से अक्सर वह सुर्खियों में रहते हैं. कुछ ऐसा ही आज अयोध्या में एक बार फिर देखने को मिला. संतों की नगरी में बृजभूषण शरण सिंह अक्सर दिखाई देते हैं. संत समाज के मठ-मंदिरों में जाकर उनका आशीर्वाद लेना, उनके बीच बैठना और संतों का सानिध्य बृजभूषण को खास रास आता है. लेकिन, बृजभूषण शरण सिंह जहां खुद को राम भक्त बताते हैं, वहीं अपनी दबी जुबान में बहुत कुछ कह जाते हैं. अयोध्या पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हम लोग 1989 से भगवान राम की सेवा में लगे हैं. वहीं जब पूछा गया कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले भक्तों के लिए क्या कर सकते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हमें बुलाया ही ना जाए.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, मंदिर निर्माण का लिया अपडेट, अफसरों के साथ की बैठक
यह भी पढ़ें: हर घर में जलेंगे राम नाम के दीप, अयोध्या से 51 हजार मंदिरों तक श्री राम ज्योति पहुंचाने के लिए पहला जत्था रवाना
यह भी पढ़ें: राम नगरी से सीएम योगी ने किया मिशन महिला सारथी का आगाज, महिलाएं यात्रियों को लेकर दौड़ाएंगी बसें