अयोध्या: जनवरी 2024 में अयोध्या में प्रस्तावित भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जहां एक तरफ भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. वहीं. दूसरी तरफ अयोध्या में आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की भारी आमद के मद्देनज़र उनके आने-जाने से लेकर उनके रहने, ठहरने और खाने की व्यवस्थाओं पर भी जिला प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा है. केंद्र और प्रदेश की सरकार अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाना चाहती है. इसके दृष्टिगत सबसे पहले अयोध्या पहुंचने के माध्यमों को मजबूत बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन को बिल्कुल नया आकार और प्रकार देकर राम मंदिर की तरह दिखाई देने वाला बनाया गया है. वहीं, अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एयरपोर्ट का प्रथम चरण का निर्माण लगभग पूरा होने को है. उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर तक इस एयरपोर्ट से घरेलू उड़ाने शुरू हो जाएगी.
अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की प्रगति की बात करें तो रनवे का काम पूरा हो चुका है. इसके अलावा एयर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए टावर का निर्माण कार्य, रात में लैंडिंग के लिए रनवे को रोशनी से युक्त करना, यात्रियों के आगमन और प्रस्थान के लिए टर्मिनल बनाने का काम अंतिम चरण में है. एयरपोर्ट निर्देशक विनोद कुमार की मानें तो जुलाई तक इस लक्ष्य को पूरा किया जाना था. लेकिन, कुछ कार्य शेष रहने के कारण अयोध्या से उड़ाने शुरू करने में कुछ और समय लग सकता है.
आपको बता दें कि अयोध्या एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने के लिए जमीन अधिग्रहण लगातार चल रहा है. हालांकि, शुरुआती दौर में जमीन अधिग्रहण में कुछ दिक्कतें जरूर आई थीं. लेकिन, उन दिक्कतों को जिला प्रशासन के माध्यम से दूर कर लिया गया है. प्रथम चरण में निर्माण कार्य पूरा होते ही दिसंबर 2023 तक घरेलू उड़ाने शुरू करने और उसके बाद अगले चरण में अंतरराष्ट्रीय विमान को उड़ाने की योजना है.
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट की विशेषता यह है कि एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई पर्याप्त है. यहां पर बड़े विमान को भी आसानी से लैंडिंग कराया जा सकता है. इसके अलावा रात के अंधेरे में भी विमान की लैंडिंग की सुविधा अयोध्या एयरपोर्ट पर मौजूद रहेगी. शुरुआती दौर में घरेलू उड़ानों के संचालन के लिए भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण एटीआर विमान के संचालन की अनुमति दे सकता है. इसके बाद 150 से अधिक यात्रियों को लेकर उड़ने वाले बड़े विमान का संचालन भी संभव है. इस एयरपोर्ट से विभिन्न कंपनियों के विमान के संचालन के लिए लाइसेंसिंग की प्रक्रिया चल रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि भगवान राम लला के मंदिर में विराजमान होने के पहले ही अयोध्या एयरपोर्ट से यात्री विमान उड़ना शुरू हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित करने के लिए ओंकारेश्वर से लाए गए नर्मदेश्वर महादेव, अभिषेक व पूजन-अर्चन