ETV Bharat / bharat

IPL 2021 की नई टीमों के लिए नीलामी 17 अक्टूबर को होगी

आईपीएल के अगले सीजन में दो नई टीमें खेलती नजर आएंगी. इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया आगामी 17 अक्टूबर को होने की संभावना है. फिलहाल, BCCI ने नीलामी की तारीख और जगह का आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया है.

IPL teams  IPL Match  IPL News  Cricket News  Sports News  new IPL teams  आईपीएल की नई टीम  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  बीसीसीआई  इंडियन प्रीमियर लीग  IPL team auction  IPL Auction
IPL 2021 की नई टीमों के लिए नीलामी 17 अक्टूबर को होगी
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 7:07 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नई टीमों की नीलामी 17 अक्टूबर को करवा सकता है. सूत्रों ने आईएएनएस को इस बात की जानकारी दी.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, नीलामी 17 अक्टूबर को होने की संभावना है और इस पर 21 सितंबर तक स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है. आईटीटी (इनविटेसन टू टेंडर) दस्तावेज भी पांच अक्टूबर तक उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें: T-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मलिंगा ने लिया संन्यास, लिखा...

बोली लगाने वाले दो से छह शहरों के लिए बोली लगा सकता है. अभी अहमदाबाद, लखनऊ, इंदौर, कटक, गुवाहाटी और धर्मशाला बोली लगाने के लिए उपलब्ध हैं. बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि प्रत्येक बोली लगाने वाले की कुल संपत्ति 2,500 करोड़ रुपए की होनी चाहिए और कंपनी का कारोबार 3,000 करोड़ रुपए का होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों की मेहनताना बढ़ाई

रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि कुछ पार्टियों ने आईटीटी दस्तावेज खरीदा है. उनमें से एक आरपीएसजी समूह के संजीव गोयनका हैं, जो पहले दो साल के लिए पुणे फ्रेंचाइजी के मालिक थे. गोयनका लखनऊ की टीम को खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: Mumbai Indians Captain रोहित ने Quarantine में शुरू की ट्रेनिंग

फिलहाल, इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हैं और प्रत्येक टीम सात मैच अपने घरेलू और इतने ही मुकाबले बाहर मैदान में खेलती हैं. हालांकि, आने वाले कार्यक्रम के अनुसार नौ घरेलू और नौ घर से बाहर के खेल हो सकते हैं.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नई टीमों की नीलामी 17 अक्टूबर को करवा सकता है. सूत्रों ने आईएएनएस को इस बात की जानकारी दी.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, नीलामी 17 अक्टूबर को होने की संभावना है और इस पर 21 सितंबर तक स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है. आईटीटी (इनविटेसन टू टेंडर) दस्तावेज भी पांच अक्टूबर तक उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें: T-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मलिंगा ने लिया संन्यास, लिखा...

बोली लगाने वाले दो से छह शहरों के लिए बोली लगा सकता है. अभी अहमदाबाद, लखनऊ, इंदौर, कटक, गुवाहाटी और धर्मशाला बोली लगाने के लिए उपलब्ध हैं. बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि प्रत्येक बोली लगाने वाले की कुल संपत्ति 2,500 करोड़ रुपए की होनी चाहिए और कंपनी का कारोबार 3,000 करोड़ रुपए का होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों की मेहनताना बढ़ाई

रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि कुछ पार्टियों ने आईटीटी दस्तावेज खरीदा है. उनमें से एक आरपीएसजी समूह के संजीव गोयनका हैं, जो पहले दो साल के लिए पुणे फ्रेंचाइजी के मालिक थे. गोयनका लखनऊ की टीम को खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: Mumbai Indians Captain रोहित ने Quarantine में शुरू की ट्रेनिंग

फिलहाल, इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हैं और प्रत्येक टीम सात मैच अपने घरेलू और इतने ही मुकाबले बाहर मैदान में खेलती हैं. हालांकि, आने वाले कार्यक्रम के अनुसार नौ घरेलू और नौ घर से बाहर के खेल हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.