काबुल: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान टीम के सलाहकार बनाए गए हैं. एसीबी के चेयरमैन अजिजुल्लाह फजली ने अपने बयान में कहा, हमें खुशी है कि फ्लावर एसीबी में शामिल हो गए हैं.
चेयरमैन फजली ने कहा, फ्लावर ने विभिन्न फ्रेंचाइजी प्रतियोगिताओं में हमारे कई खिलाड़ियों के साथ काम किया है और उनका विशाल अनुभव विश्व कप में टीम की मदद करने में बहुत फायदेमंद और उपयोगी होगा.
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2021: Delhi Capitals के पास अनुभवी CSK को मात देने का मौका
53 साल के पूर्व खिलाड़ी अफगानिस्तान टीम के बायो-बबल में जुड़ गए हैं. पूर्व बल्लेबाज जो एक विकेटकीपर भी रहे हैं. वह साल 2009 से 2014 तक इंग्लैंड टीम के कोच भी रहे हैं. उन्होंने टीम को वेस्टइंडीज में साल 2010 में टी-20 विश्व कप का खिताब जिताने में मदद की थी.
यह भी पढ़ें: इस ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड
फ्लावर ने जिम्बाब्वे के लिए 63 टेस्ट और 213 वनडे मैच खेले हैं. इंग्लैंड टीम के कोच के अलावा उन्होंने आईपीएल, पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग और द हंड्रेड जैसे टी-20 लीग में विभिन्न फ्रेंचाइजों के साथ काम किया है.