मुजफ्फरनगर: विधान सभा चुनाव (Assembly Election 2022) के प्रचार के सिलसिले में आज गृहमंत्री अमित शाह आज मुजफ्फरनगर पहुंचे, जहां मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन किया. अमित शाह ने कहा कि पहले यहां माफियाओं का कब्जा था. अब यूपी के सभी गुंडे प्रदेश से बाहर हैं.
उन्होंने कहा कि एसपी-बीएसपी राज में गुंडों का बोलबाला था. यहां दंगों के पीड़ा को भूला नहीं हूं. आरोपियों को पीड़ित बनाया गया था. पिछले पांच साल में डकैती में 70 फीसदी की कमी हुई. इस भूमि ने किसानों के लिए आवाज उठाई. बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड लेकर आाया हूं. पहले यहां माफियाओं का कब्जा था. अब यूपी के सभी गुंडे प्रदेश से बाहर हैं. योगी ने गुंडों को यूपी से बाहर भेज दिया. बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. क्योंकि बीजेपी सरकार ने यूपी की तस्वीर बदल दी.
इसके बाद शाह सहारनपुर देहात के गांव कोटा में प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे और उसके बाद शाम साढ़े पांच बजे के करीब सहारनपुर के ही न्यू शारदा नगर में जन संपर्क अभियान करेंगे. शाह का जाट और अल्पसंख्यक बहुल मुजफ्फरनगर का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं को किसानों और जाटों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- भाजपा से सावधान रहें, वोट की खातिर उसने कृषि कानून वापस लिए : अखिलेश
इसी के मद्देनजर शाह ने स्थितियों को अनुकूल बनाने के प्रयासों के तहत बुधवार को इलाके के जाट नेताओं से संवाद कर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की थी.