ETV Bharat / bharat

अयोध्या के राम मंदिर के साथ हनुमान गढ़ी भी संवारी जा रही, ये सुविधाएं बढ़ रहीं - अयोध्या की खबर

अयोध्या के राम मंदिर के साथ हनुमान गढ़ी को भी संवारा जा रहा है. यहां खासकर वृद्धों और दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 1:28 PM IST

हनुमान गढ़ी के गद्दीनशीन प्रेम दास ने दी यह जानकारी.

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी में भी सुविधाओं को बढ़ाए जाने की योजना को तैयार किया जा रहा है. इसको लेकर हनुमान गढ़ी मंदिर में पंचों की एक अहम बैठक हुई. इसमे मंदिर के मुख्य द्वार की सीढ़ियों और निकास द्वार की सीढ़ियों को चौड़ा करने के साथ वृद्धजनों को गर्भगृह तक पहुंचाने के लिए लिफ्ट वाली चेयर भी लगाए जाने और मंदिर के परिक्रमा मार्ग को चौड़ा किए जाने की योजना पर सहमति बनी.

हनुमान गढ़ी के गद्दीनशीन प्रेम दास ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए हनुमान जी महाराज का जो गर्भगृह है इसके चारों तरफ चौड़ीकरण करने का निर्णय हुआ है. इसके साथ ही प्रवेश द्वार और निकास द्वारा इसका भी चौड़ा करने के लिए बात हुई है. इससे आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो.पूरी योजना का संचालन हनुमानगढ़ी की प्राचीन पंचायती व्यवस्था के तहत होगा.

मंदिर के कुछ हिस्सों की रिपेयरिंग और छत को सही करने का कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि जो यात्री बेहद वृद्ध या दिव्यांग हैं और सीढ़ियों से चढ़कर ऊपर नहीं आ सकते हैं उनके लिए लिफ्ट की सेवा शुरू करने की योजना है. यह योजना सार्वजनिक हित के लिए अखाड़ों की सहमति से बनी है.


इसके अलावा प्रवेश और निकास द्वार संकरा है इसे भी चौड़ा करने की योजना है. इसके अलावा परिक्रमा पथ को भी चौड़ा किया जाएगा. इस पूरी योजना के संचालन में जो भी धन खर्च होगा वह हनुमानगढ़ी देगी इसके लिए सभी अखाड़ों के सरपंचों की आपसी राय हुई है हम कोई सरकारी सहयोग नहीं लेंगे.

ये भी पढ़ेंः Watch: अब ऐसा दिखने लगा है निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर, आप भी देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः रामनगरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बनेंगे आलीशान 42 होटल, नामचीन ग्रुपों ने भी कराया रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़ेंः नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में मनाई जाएगी दीपावली, बंटेगा प्रसाद

हनुमान गढ़ी के गद्दीनशीन प्रेम दास ने दी यह जानकारी.

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी में भी सुविधाओं को बढ़ाए जाने की योजना को तैयार किया जा रहा है. इसको लेकर हनुमान गढ़ी मंदिर में पंचों की एक अहम बैठक हुई. इसमे मंदिर के मुख्य द्वार की सीढ़ियों और निकास द्वार की सीढ़ियों को चौड़ा करने के साथ वृद्धजनों को गर्भगृह तक पहुंचाने के लिए लिफ्ट वाली चेयर भी लगाए जाने और मंदिर के परिक्रमा मार्ग को चौड़ा किए जाने की योजना पर सहमति बनी.

हनुमान गढ़ी के गद्दीनशीन प्रेम दास ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए हनुमान जी महाराज का जो गर्भगृह है इसके चारों तरफ चौड़ीकरण करने का निर्णय हुआ है. इसके साथ ही प्रवेश द्वार और निकास द्वारा इसका भी चौड़ा करने के लिए बात हुई है. इससे आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो.पूरी योजना का संचालन हनुमानगढ़ी की प्राचीन पंचायती व्यवस्था के तहत होगा.

मंदिर के कुछ हिस्सों की रिपेयरिंग और छत को सही करने का कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि जो यात्री बेहद वृद्ध या दिव्यांग हैं और सीढ़ियों से चढ़कर ऊपर नहीं आ सकते हैं उनके लिए लिफ्ट की सेवा शुरू करने की योजना है. यह योजना सार्वजनिक हित के लिए अखाड़ों की सहमति से बनी है.


इसके अलावा प्रवेश और निकास द्वार संकरा है इसे भी चौड़ा करने की योजना है. इसके अलावा परिक्रमा पथ को भी चौड़ा किया जाएगा. इस पूरी योजना के संचालन में जो भी धन खर्च होगा वह हनुमानगढ़ी देगी इसके लिए सभी अखाड़ों के सरपंचों की आपसी राय हुई है हम कोई सरकारी सहयोग नहीं लेंगे.

ये भी पढ़ेंः Watch: अब ऐसा दिखने लगा है निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर, आप भी देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः रामनगरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बनेंगे आलीशान 42 होटल, नामचीन ग्रुपों ने भी कराया रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़ेंः नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में मनाई जाएगी दीपावली, बंटेगा प्रसाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.