ETV Bharat / bharat

कोविड-19 पर पीएम की सर्वदलीय बैठक, तृणमूल कांग्रेस भी होगी शामिल - all party meet

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 94 लाख के पार पहुंच गई है. संक्रमण से देश में 1.37 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. केंद्र सरकार ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल होगी. हालांकि पार्टी ने शुरुआत से इस प्रकार की बैठक को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.

TMC to join all party meet
फाइल फोटो
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 11:01 PM IST

कोलकाता : केंद्र सरकार की ओर से कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए चार दिसंबर को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल होगी. हालांकि, मार्च में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा जब हुई थी तब इस प्रकार की बैठक न बुलाने को लेकर पार्टी ने नाराजगी जाहिर की है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है और इस दौरान वह विभिन्न दलों के संसद के दोनों सदनों के नेताओं से संवाद करेंगे.

सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान, सांसदों को केंद्र द्वारा महामारी से मुकाबले के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी जा सकती है और टीके की विकास और वितरण संबंधी मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है.

नाम उजागर न करने की शर्त पर तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'लोकसभा में हमारे नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और राज्यसभा में हमारे नेता डेरेक ओ ब्रायन इस बैठक में शामिल होंगे. पार्टी बैठक के दौरान अपने विचार रखेगी.'

पढ़ें-कोविड से पहले की तुलना में 50 फीसदी ट्रेनों का संचालन: रेलवे चेयरमैन

तृणमूल नेता ने कहा, 'लेकिन मार्च में पहली बार लॉकडाउन लगाने से पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई और न ही मुख्यमंत्रियों से इस बाबत चर्चा की. उस समय भी सर्वदलीय बैठक बुलाना चाहिए था.'

सूत्रों ने कहा कि चार दिसंबर को होने वाली बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के भी बैठक में शामिल होंगे.

कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई यह दूसरी सर्वदलीय बैठक होगी.

कोलकाता : केंद्र सरकार की ओर से कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए चार दिसंबर को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल होगी. हालांकि, मार्च में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा जब हुई थी तब इस प्रकार की बैठक न बुलाने को लेकर पार्टी ने नाराजगी जाहिर की है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है और इस दौरान वह विभिन्न दलों के संसद के दोनों सदनों के नेताओं से संवाद करेंगे.

सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान, सांसदों को केंद्र द्वारा महामारी से मुकाबले के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी जा सकती है और टीके की विकास और वितरण संबंधी मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है.

नाम उजागर न करने की शर्त पर तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'लोकसभा में हमारे नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और राज्यसभा में हमारे नेता डेरेक ओ ब्रायन इस बैठक में शामिल होंगे. पार्टी बैठक के दौरान अपने विचार रखेगी.'

पढ़ें-कोविड से पहले की तुलना में 50 फीसदी ट्रेनों का संचालन: रेलवे चेयरमैन

तृणमूल नेता ने कहा, 'लेकिन मार्च में पहली बार लॉकडाउन लगाने से पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई और न ही मुख्यमंत्रियों से इस बाबत चर्चा की. उस समय भी सर्वदलीय बैठक बुलाना चाहिए था.'

सूत्रों ने कहा कि चार दिसंबर को होने वाली बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के भी बैठक में शामिल होंगे.

कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई यह दूसरी सर्वदलीय बैठक होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.