ETV Bharat / bharat

Aligarh News : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में छात्र गुटों के बीच फायरिंग में तीन घायल, मेडिकल काॅलेज में भर्ती - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आंदोलन

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोमवार रात दो छात्र गुटों के बीच विवाद के बाद फायरिंग हो गई. गोली लगने से तीन छात्र घायल हुए हैं. पुलिस के अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. घटना के पीछे आंदोलन कारण बताया जा रहा है.

c
c
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 8:49 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 11:41 AM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र गुट के बीच फायरिंग में गोली लगने से तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कई राउंड गोलियां चली हैं. जिसमें एक ही गुट के तीन छात्रों को गोली लगी है. इसमें एक छात्रा के सीने में गोली लगी है. घटना को एएमयू में चल रहे आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है. घायल छात्रों में मुरादाबाद के रहने वाले सादिक, अब्दुल्ला और फिरोज आलम हैं. सोमवार देर रात कैंपस में हुई फायरिंग की घटना छात्र गुटों के आपसी टशन का परिणाम है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फायरिंग का मामला.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फायरिंग का मामला.


बताया जा रहा है कि बीएम हॉस्टल के कुछ छात्र बैठकर बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. तभी वहां 10-12 नकाबपोश हमलावर बाइकों पर सवार होकर आए और कई राउंड गोलियां चलाईं. फायरिंग करने के बाद फरार हो गए. एएमयू कैंपस में फायरिंग से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार कुछ देर बाद हमलावर नकाबपोश मोबाइल कर दूसरे गुट को समझौते के लिए सर सैयद नॉर्थ हॉस्टल बुलाया. आरोप है कि जैसे ही दूसरे गुट के छात्र वहां पहुंचे. तभी फिर से फायरिंग शुरू हो गई.

कई राउंड की फायरिंग में निजी कॉलेज से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहे मुरादाबाद के सादिक गोली लगने से घायल हो गए हैं. वह काम के सिलसिले में हॉस्टल आए थे. इसके अलावा फिरोज आलम और अब्दुल्ला को गोली के छर्रे लगे हैं. फायरिंग और हंगामा की खबर पर एएमयू की प्रॉक्टर टीम भी मौके पर पहुंच गई. थाना सिविल लाइन प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि फायरिंग की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं.


मांगों को लेकर धरना दे रहे छात्र

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाबे सैयद गेट पर छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा हैं. पिछले कई दिनों से छात्र रेगुलर कुलपति की मांग को लेकर भी विरोध दर्ज करा रहे हैं. बीत पांच महीने से कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने कामकाज संभाल रखा है. छात्रों का कहना है कि पूर्व कुलपति तारिक मंसूर के इस्तीफा देने और विधान परिषद सदस्य बनने के बाद से रेगुलर कुलपति बनाने की कोई कवायद नहीं की गई है. वहीं, कार्यवाहक कुलपति परमानेंट नियुक्ति भी कर रहे हैं. जिसको लेकर छात्रों ने विरोध जताया है. इन्हीं मुद्दों को लेकर छात्रों में आक्रोश है. इस विरोध प्रदर्शन में कई छात्र ग्रुप आवाज बुलंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : AMU में कार्यवाहक कुलपति के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, गेट बंद कर जताया विरोध

AMU Students Protest : छात्रों के विरोध के सामने एएमयू इंतजामिया ने टेके घुटने, मुशायरा रद्द

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र गुट के बीच फायरिंग में गोली लगने से तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कई राउंड गोलियां चली हैं. जिसमें एक ही गुट के तीन छात्रों को गोली लगी है. इसमें एक छात्रा के सीने में गोली लगी है. घटना को एएमयू में चल रहे आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है. घायल छात्रों में मुरादाबाद के रहने वाले सादिक, अब्दुल्ला और फिरोज आलम हैं. सोमवार देर रात कैंपस में हुई फायरिंग की घटना छात्र गुटों के आपसी टशन का परिणाम है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फायरिंग का मामला.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फायरिंग का मामला.


बताया जा रहा है कि बीएम हॉस्टल के कुछ छात्र बैठकर बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. तभी वहां 10-12 नकाबपोश हमलावर बाइकों पर सवार होकर आए और कई राउंड गोलियां चलाईं. फायरिंग करने के बाद फरार हो गए. एएमयू कैंपस में फायरिंग से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार कुछ देर बाद हमलावर नकाबपोश मोबाइल कर दूसरे गुट को समझौते के लिए सर सैयद नॉर्थ हॉस्टल बुलाया. आरोप है कि जैसे ही दूसरे गुट के छात्र वहां पहुंचे. तभी फिर से फायरिंग शुरू हो गई.

कई राउंड की फायरिंग में निजी कॉलेज से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहे मुरादाबाद के सादिक गोली लगने से घायल हो गए हैं. वह काम के सिलसिले में हॉस्टल आए थे. इसके अलावा फिरोज आलम और अब्दुल्ला को गोली के छर्रे लगे हैं. फायरिंग और हंगामा की खबर पर एएमयू की प्रॉक्टर टीम भी मौके पर पहुंच गई. थाना सिविल लाइन प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि फायरिंग की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं.


मांगों को लेकर धरना दे रहे छात्र

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाबे सैयद गेट पर छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा हैं. पिछले कई दिनों से छात्र रेगुलर कुलपति की मांग को लेकर भी विरोध दर्ज करा रहे हैं. बीत पांच महीने से कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने कामकाज संभाल रखा है. छात्रों का कहना है कि पूर्व कुलपति तारिक मंसूर के इस्तीफा देने और विधान परिषद सदस्य बनने के बाद से रेगुलर कुलपति बनाने की कोई कवायद नहीं की गई है. वहीं, कार्यवाहक कुलपति परमानेंट नियुक्ति भी कर रहे हैं. जिसको लेकर छात्रों ने विरोध जताया है. इन्हीं मुद्दों को लेकर छात्रों में आक्रोश है. इस विरोध प्रदर्शन में कई छात्र ग्रुप आवाज बुलंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : AMU में कार्यवाहक कुलपति के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, गेट बंद कर जताया विरोध

AMU Students Protest : छात्रों के विरोध के सामने एएमयू इंतजामिया ने टेके घुटने, मुशायरा रद्द

Last Updated : Oct 3, 2023, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.