ETV Bharat / bharat

पहले चरण से ही साफ, भाजपा का सूबे में होगा सफायाः अखिलेश

बरेली में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान से ही यह स्पष्ट हो गया है कि जो परिणाम 10 मार्च को आना था वो आज ही आ गया है. सूबे में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने आगे कहा भाजपा में जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना बड़ा झूठ बोलता है.

Clear from the first phase, Akhilesh will wipe out BJP in the state
पहले चरण से ही साफ, भाजपा का सूबे में होगा सफाया अखिलेश
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 1:01 PM IST

बरेली: बरेली में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान से ही यह स्पष्ट हो गया है कि जो परिणाम 10 मार्च को आना था वो आज ही आ गया है. सूबे में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने आगे कहा भाजपा में जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना बड़ा झूठ बोलता है. भाजपा की सरकार ने प्रदेश को जिल्लत और किल्लत के सिवा कुछ नहीं दिया है. खैर, यहां अब भाजपा की रैली-थैली सब फेल हो चुकी है.

दरअसल, गुरुवार को बरेली आए अखिलेश यादव ने भाजपा के घोषणापत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले उन्हें अपने पुराने घोषणापत्र पर दो मिनट का मौन धारण करना चाहिए. वह घोषणाएं लेकर आए हैं और हम योजनाएं लेकर आए हैं. सपा सरकार में जो 100 पुलिस डायल की व्यवस्था की गई थी, उसे भाजपा सरकार ने 112 में बदलकर कबाड़ा कर दिया. सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार आने के बाद हम और गाड़ियां खरीदेंगे और उसका रिस्पांस टाइम भी ठीक करेंगे. तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का बजट बढ़ाया जाएगा. बाइक वालों को एक लीटर पेट्रोल मुफ्त मिलेगा. अकेले आईटी सेक्टर में हम 22 लाख रोजगार देंगे. उन्होंने गठबंधन की 400 सीटें आने का दावा किया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

भाजपा में बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं, छोटे नेता छोटा

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेता दुष्प्रचार फैलाने में सबसे आगे हैं. इस पार्टी में झूठ बोलने की होड़ लगती है. छोटा नेता छोटा झूठ और बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है. तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के एक बड़े नेता ने छोटे नेता को पैदल कर दिया तो उसने नाराज होकर अपने एक डिप्टी सीएम को स्टूल मंत्री बना दिया.

ये भी पढ़ें- किसी की हिम्मत नहीं कोई ईसाइयों को आंख दिखाए : सिद्धू

कानून तोड़ने वाले हमें वोट न दें

कानून-व्यवस्था के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह पहली बात तो सभी से यह कहना चाहते हैं कि उनकी सरकार में कानून-व्यवस्था बेहतर थी. भाजपा दुष्प्रचार कर रही है. दूसरी बात जो लोग कानून तोड़ना चाहते हैं, वे हमारी पार्टी को वोट न दें.

बरेली: बरेली में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान से ही यह स्पष्ट हो गया है कि जो परिणाम 10 मार्च को आना था वो आज ही आ गया है. सूबे में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने आगे कहा भाजपा में जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना बड़ा झूठ बोलता है. भाजपा की सरकार ने प्रदेश को जिल्लत और किल्लत के सिवा कुछ नहीं दिया है. खैर, यहां अब भाजपा की रैली-थैली सब फेल हो चुकी है.

दरअसल, गुरुवार को बरेली आए अखिलेश यादव ने भाजपा के घोषणापत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले उन्हें अपने पुराने घोषणापत्र पर दो मिनट का मौन धारण करना चाहिए. वह घोषणाएं लेकर आए हैं और हम योजनाएं लेकर आए हैं. सपा सरकार में जो 100 पुलिस डायल की व्यवस्था की गई थी, उसे भाजपा सरकार ने 112 में बदलकर कबाड़ा कर दिया. सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार आने के बाद हम और गाड़ियां खरीदेंगे और उसका रिस्पांस टाइम भी ठीक करेंगे. तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का बजट बढ़ाया जाएगा. बाइक वालों को एक लीटर पेट्रोल मुफ्त मिलेगा. अकेले आईटी सेक्टर में हम 22 लाख रोजगार देंगे. उन्होंने गठबंधन की 400 सीटें आने का दावा किया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

भाजपा में बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं, छोटे नेता छोटा

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेता दुष्प्रचार फैलाने में सबसे आगे हैं. इस पार्टी में झूठ बोलने की होड़ लगती है. छोटा नेता छोटा झूठ और बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है. तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के एक बड़े नेता ने छोटे नेता को पैदल कर दिया तो उसने नाराज होकर अपने एक डिप्टी सीएम को स्टूल मंत्री बना दिया.

ये भी पढ़ें- किसी की हिम्मत नहीं कोई ईसाइयों को आंख दिखाए : सिद्धू

कानून तोड़ने वाले हमें वोट न दें

कानून-व्यवस्था के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह पहली बात तो सभी से यह कहना चाहते हैं कि उनकी सरकार में कानून-व्यवस्था बेहतर थी. भाजपा दुष्प्रचार कर रही है. दूसरी बात जो लोग कानून तोड़ना चाहते हैं, वे हमारी पार्टी को वोट न दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.