ETV Bharat / bharat

सीएम योगी पर जमकर बरसे अखिलेश, बोले- जरूरत पड़ी तो चुनाव आयोग के खिलाफ भी देंगे धरना - नोटबंदी को 5 साल

सपा सरकार में नौकरियों में वसूली के आरोप पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर वह (सीएम योगी) अपने खानदान के पास वापस चले जाएं तो प्रदेश सुधर जाएगा. अखिलेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची राजनीतिक दलों को दी गई थी, लेकिन इस बार क्यों नहीं दी जा रही है. अगर जरूरु पड़ी तो चुनाव आयोग के खिलाफ भी धरना देना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे.

अखिलेश
अखिलेश
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 2:54 PM IST

लखनऊ : सपा सरकार में नौकरियों में वसूली के आरोप पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर वह (सीएम योगी) अपने खानदान के पास वापस चले जाएं, तो प्रदेश सुधर जाएगा. बीजेपी सरकार को अपनी उपलब्धियों को बताने का काम करना चाहिए. सवाल पूछने पर सरकार जेल भेज रही है. अखिलेश यादव ने पूछा कि सरकार बताए अब तक कौन-कौन से काम किए गए हैं. अभी तक गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ है.

चुनाव आयोग पर अखिलेश हमलावर
अखिलेश यादव ने कहा कि मतदाता सूची के प्रकाशन में लापरवाही हो रही है. 21 लाख 56 हजार 262 नए मतदाता जोड़े गए हैं. वहीं, 16 लाख 42 हजार 756 काटे गए हैं. इस बार चुनाव आयोग दबाव में सूची का प्रकाशन नहीं कर रहा है. आयोग में इसकी शिकायत की है. समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग के खिलाफ भी धरना देगी.

लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची राजनीतिक दलों को दी गई थी, लेकिन इस बार क्यों नहीं दी जा रही है. चुनाव आयोग के खिलाफ भी धरना देना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं रहेंगे. चुनाव आयोग में जो भी अधिकारी गए हैं वह यूपी से गए हैं. चुनाव आयोग से हमें निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हैं.

चाचा शिवपाल का होगा सम्मान
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो वादे भाजपा ने किए थे. वह पूरे नहीं किए. भाजपा ने भेदभाव की राजनीति की है. अपने सहयोगियों का भी सम्मान भाजपा नहीं करती है. समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि सभी छोटे दलों का सम्मान होगा. चाचा शिवपाल यादव से बात हुई है. फोन पर भी बात होती है. चाचा का पूरा सम्मान होगा. दीवाली पर सैफई गया था सभी बुजुर्गों से कहा हू कि सबका सम्मान होगा.

खजांची का मनाया जन्मदिन
इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 5 साल पहले देश में हुई नोटबंदी के दौरान पैदा होने वाले बच्चे खजांची नाथ का आज लखनऊ में जन्मदिन मनाया. खजांची नाथ का जन्म साल 2016 में नोटबंदी के दौरान बैंक में लगी लाइन के बीच हुआ था.

एसपी प्रमुख अखिलेश यादव खजांची के जरिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले दिनों ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी यात्रा के दौरान खजांची को आमंत्रित किया था और उसने अखिलेश यादव की यात्रा को हरी झंडी भी दिखाई दी थी. वहीं अब अखिलेश यादव ने खजांची का 5वां जन्मदिन मनाकर एक बार फिर नोटबंदी को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की है.

पढ़ें - बदायूं में सीएम योगी बोले, उनके लिए अहम खानदान, मेरे लिए आप लोग हैं सबकुछ

नोटबंदी के 5 साल पूरे होने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब, भूखे और वंचित वर्ग की जनता इस बार बीजेपी के खिलाफ 'वोटबंदी' करेगी और बीजेपी को करारा जवाब मिलेगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी किए हुए 5 साल हो गए. अब बीजेपी को उन लोगों का खुलासा करना चाहिए, जो देश का धन हड़प कर विदेश भाग गए और वहीं बस गए हैं. अखिलेश का कहना है कि अभी तक न काला धन वापस आया, न भ्रष्टाचार रुका और न ही आतंकवाद पर लगाम लगी.

लखनऊ : सपा सरकार में नौकरियों में वसूली के आरोप पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर वह (सीएम योगी) अपने खानदान के पास वापस चले जाएं, तो प्रदेश सुधर जाएगा. बीजेपी सरकार को अपनी उपलब्धियों को बताने का काम करना चाहिए. सवाल पूछने पर सरकार जेल भेज रही है. अखिलेश यादव ने पूछा कि सरकार बताए अब तक कौन-कौन से काम किए गए हैं. अभी तक गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ है.

चुनाव आयोग पर अखिलेश हमलावर
अखिलेश यादव ने कहा कि मतदाता सूची के प्रकाशन में लापरवाही हो रही है. 21 लाख 56 हजार 262 नए मतदाता जोड़े गए हैं. वहीं, 16 लाख 42 हजार 756 काटे गए हैं. इस बार चुनाव आयोग दबाव में सूची का प्रकाशन नहीं कर रहा है. आयोग में इसकी शिकायत की है. समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग के खिलाफ भी धरना देगी.

लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची राजनीतिक दलों को दी गई थी, लेकिन इस बार क्यों नहीं दी जा रही है. चुनाव आयोग के खिलाफ भी धरना देना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं रहेंगे. चुनाव आयोग में जो भी अधिकारी गए हैं वह यूपी से गए हैं. चुनाव आयोग से हमें निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हैं.

चाचा शिवपाल का होगा सम्मान
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो वादे भाजपा ने किए थे. वह पूरे नहीं किए. भाजपा ने भेदभाव की राजनीति की है. अपने सहयोगियों का भी सम्मान भाजपा नहीं करती है. समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि सभी छोटे दलों का सम्मान होगा. चाचा शिवपाल यादव से बात हुई है. फोन पर भी बात होती है. चाचा का पूरा सम्मान होगा. दीवाली पर सैफई गया था सभी बुजुर्गों से कहा हू कि सबका सम्मान होगा.

खजांची का मनाया जन्मदिन
इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 5 साल पहले देश में हुई नोटबंदी के दौरान पैदा होने वाले बच्चे खजांची नाथ का आज लखनऊ में जन्मदिन मनाया. खजांची नाथ का जन्म साल 2016 में नोटबंदी के दौरान बैंक में लगी लाइन के बीच हुआ था.

एसपी प्रमुख अखिलेश यादव खजांची के जरिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले दिनों ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी यात्रा के दौरान खजांची को आमंत्रित किया था और उसने अखिलेश यादव की यात्रा को हरी झंडी भी दिखाई दी थी. वहीं अब अखिलेश यादव ने खजांची का 5वां जन्मदिन मनाकर एक बार फिर नोटबंदी को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की है.

पढ़ें - बदायूं में सीएम योगी बोले, उनके लिए अहम खानदान, मेरे लिए आप लोग हैं सबकुछ

नोटबंदी के 5 साल पूरे होने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब, भूखे और वंचित वर्ग की जनता इस बार बीजेपी के खिलाफ 'वोटबंदी' करेगी और बीजेपी को करारा जवाब मिलेगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी किए हुए 5 साल हो गए. अब बीजेपी को उन लोगों का खुलासा करना चाहिए, जो देश का धन हड़प कर विदेश भाग गए और वहीं बस गए हैं. अखिलेश का कहना है कि अभी तक न काला धन वापस आया, न भ्रष्टाचार रुका और न ही आतंकवाद पर लगाम लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.