मुंबई: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला द्वारा प्रवर्तित अकासा एयर (Akasa Air) का पहला बोईंग 737 मैक्स विमान मंगलवार को नई दिल्ली पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी परिचालन शुरू करने के लिए जरूरी एयर परिचालन परमिट हासिल करने के करीब पहुंच गई है. अकासा एयर (Akasa Air) ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन को अमेरिका के सिएटल में 15 जून को विमान की औपचारिक चाबियां मिली थीं.
अकासा एयर (Akasa Air) ने पिछले नवंबर में बोइंग को 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था, जिसमें से यह पहली आपूर्ति है. अकासा एयर (Akasa Air) के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने कहा कि एयरलाइंस ने आज अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्वागत किया.
-
Welcome home! 🥳 https://t.co/iTYxhZEIc0
— Boeing India (@Boeing_In) June 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Welcome home! 🥳 https://t.co/iTYxhZEIc0
— Boeing India (@Boeing_In) June 21, 2022Welcome home! 🥳 https://t.co/iTYxhZEIc0
— Boeing India (@Boeing_In) June 21, 2022
बोइंग इंडिया ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'वेलकम होम'. बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा कि बोइंग को अकासा एयर के साथ साझेदारी करने पर गर्व है क्योंकि वे हवाई यात्रा को सभी के लिए समावेशी और किफायती बनाने की दिशा में अपनी यात्रा शुरू करने जा रहा हैं.
पीटीआई-भाषा