ETV Bharat / bharat

असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों को हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार - AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी हथियार के तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Asaduddin Owaisi
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:42 PM IST

हापुड़ः AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी हथियार के तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आलिम ग्राम नगलामठ थाना मुण्डाली जनपद मेरठ का रहने वाला है. हथियार तस्करी में वह पहले भी जेल जा चुका है.

पुलिस ने ओवैसी के हमलावरों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने ओवैसी के हमलावरों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.

गौरतलब है कि तीन फरवरी को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर मेरठ के किठौड से लौटते समय छिजारसी टोल गेट पर हमला हुआ था. उन्होंने ट्वीट कर अपनी सलामती की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि छिजारसी टोल गेट पर उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं थीं. 4 राउंड फायर हुए थे. गोली चलाने वाले 3-4 लोग बाइक पर सवार थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. गाड़ी पंक्चर हो गयी थी लेकिन वह दूसरी गाड़ी में बैठ कर निकल गए थे. उन्होंने यह मामला लोकसभा में भी उठाया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी की थी.

ये भी पढ़ें - Asaduddin Owaisi पर हमला करने वाले 2 हमलावर गिरफ्तार

हापुड़ः AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी हथियार के तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आलिम ग्राम नगलामठ थाना मुण्डाली जनपद मेरठ का रहने वाला है. हथियार तस्करी में वह पहले भी जेल जा चुका है.

पुलिस ने ओवैसी के हमलावरों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने ओवैसी के हमलावरों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.

गौरतलब है कि तीन फरवरी को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर मेरठ के किठौड से लौटते समय छिजारसी टोल गेट पर हमला हुआ था. उन्होंने ट्वीट कर अपनी सलामती की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि छिजारसी टोल गेट पर उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं थीं. 4 राउंड फायर हुए थे. गोली चलाने वाले 3-4 लोग बाइक पर सवार थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. गाड़ी पंक्चर हो गयी थी लेकिन वह दूसरी गाड़ी में बैठ कर निकल गए थे. उन्होंने यह मामला लोकसभा में भी उठाया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी की थी.

ये भी पढ़ें - Asaduddin Owaisi पर हमला करने वाले 2 हमलावर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.