ETV Bharat / bharat

कारागार मंत्री के बेटे की कार में टेंपो चालक ने पहले मारी टक्कर, विरोध करने पर हथौड़े से किया हमला - कारागार मंत्री के बेटे पर हमला

यूपी सरकार में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे की कार में एक टेंपो चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. मंत्री के बेटे द्वारा विरोध करने पर टेंपो चालक ने अपने साथियों के साथ हथौड़ा लेकर दौड़ा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 31, 2023, 3:39 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे की कार में एक टेंपो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मंत्री का बेटा और मंत्री की पत्नी बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद मंत्री के बेटे द्वारा विरोध करने पर टेंपो चालक ने अपने 2 साथियों के साथ हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया. मंत्री के बेटे ने ट्रांस यमुना थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे चंद्र मोहन प्रजापति अपनी मां राजकुमारी के साथ गंगा दशहरा पर मंगलवार को कार से अपने गांव हाजीपुर खेड़ा खंदौली आए थे. यहां से वह अपनी कार से आगरा के आवास विकास कॉलोनी स्थित मकान पर जा रहे थे. इसी दौरान टेढ़ी बगिया तिराहा के पास एक टेंपो ने मंत्री के बेटे की कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में चंद्र मोहन प्रजापति और मंत्री की पत्नी राजकुमारी प्रजापति बाल-बाल बच गई. इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद चालक टेंपो लेकर भागने लगा. इसके बाद चंद्र मोहन प्रजापति ने टेंपो का पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश की.


मंत्री के बेटे ने बताया कि टेंपो का पीछा करने पर चालक के 2 दोस्त भी मौके पर पहुंच गए. दोनों युवकों के हाथों में हथौड़ा था. इसके बाद टेंपो चालक समेत तीनों ने हथौड़ा लेकर उन्हें मारने का प्रयास किया, हालांकि वह बच गए. इस दौरान हंगामे के बीच मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मौके का फायदा लेकर टेंपो चालक सभी आरोपियों के साथ फरार हो गया. जिसके बाद मंत्री के बेटे ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी.


ट्रांस यमुना थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि चंद्र मोहन प्रजापति की तहरीर पर टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 279, 427, 506 में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 बच्चों समेत 4 की मौत

आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे की कार में एक टेंपो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मंत्री का बेटा और मंत्री की पत्नी बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद मंत्री के बेटे द्वारा विरोध करने पर टेंपो चालक ने अपने 2 साथियों के साथ हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया. मंत्री के बेटे ने ट्रांस यमुना थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे चंद्र मोहन प्रजापति अपनी मां राजकुमारी के साथ गंगा दशहरा पर मंगलवार को कार से अपने गांव हाजीपुर खेड़ा खंदौली आए थे. यहां से वह अपनी कार से आगरा के आवास विकास कॉलोनी स्थित मकान पर जा रहे थे. इसी दौरान टेढ़ी बगिया तिराहा के पास एक टेंपो ने मंत्री के बेटे की कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में चंद्र मोहन प्रजापति और मंत्री की पत्नी राजकुमारी प्रजापति बाल-बाल बच गई. इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद चालक टेंपो लेकर भागने लगा. इसके बाद चंद्र मोहन प्रजापति ने टेंपो का पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश की.


मंत्री के बेटे ने बताया कि टेंपो का पीछा करने पर चालक के 2 दोस्त भी मौके पर पहुंच गए. दोनों युवकों के हाथों में हथौड़ा था. इसके बाद टेंपो चालक समेत तीनों ने हथौड़ा लेकर उन्हें मारने का प्रयास किया, हालांकि वह बच गए. इस दौरान हंगामे के बीच मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मौके का फायदा लेकर टेंपो चालक सभी आरोपियों के साथ फरार हो गया. जिसके बाद मंत्री के बेटे ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी.


ट्रांस यमुना थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि चंद्र मोहन प्रजापति की तहरीर पर टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 279, 427, 506 में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 बच्चों समेत 4 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.