हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एलकेजी में पढ़ने वाली चार साल की बच्ची के साथ स्कूल में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी. शिक्षा मंत्री ने उस स्कूल की मान्यता रद्द करने के निर्देश दिए हैं.
शिक्षा मंत्री मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी (Minister Sabitha Indra Reddy) ने हैदराबाद डीईओ को स्कूल की मान्यता रद्द करने का निर्देश दिया है. डीजीआई स्तर के अधिकारी के साथ शिक्षा निदेशक, महिला एवं बाल कल्याण के तहत एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसी कोई घटना फिर से न हो. इसके साथ ही वहां पढ़ रहे बच्चों को पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए अन्य स्कूलों में समायोजित करने की सलाह दी गई है. मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने स्पष्ट किया कि छात्रों के अभिभावकों की शंकाओं को दूर करना डीईओ की जिम्मेदारी है.
एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट : मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को सुरक्षा उपाय सुझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. शिक्षा विभाग के सचिव के नेतृत्व में कमेटी गठित करने की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी. मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर छात्रों की सुरक्षा को लेकर विशेष कदम उठाए जाएंगे.
ये है मामला : गौरतलब है कि बंजारा हिल्स इलाके में स्थित डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल के ड्राइवर ने चार साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न किया (Banjarahills Girl Rape Case). घटना का पता चलते ही पीड़िता के परिजनों और उनके दोस्तों ने ड्राइवर रजनी कुमार की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया था.
बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल का ड्राइवर करीब दो महीने से बच्ची के साथ गलत हरकत कर रहा था. गुस्साए परिजनों ने एक बार तो स्कूल के प्रिंसिपल पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन स्टाफ ने बीच-बचाव किया था. पुलिस ने प्रिंसिपल और स्कूल स्टाफ से भी पूछताछ की थी. इस मामले में स्थानीय लोगों ने बंजारा हिल्स थाने पर नारेबाजी भी की थी. पूर्व एमएलसी रामुलु नाइक के नेतृत्व में कांग्रेस के कई नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन भी किया था.
पढ़ें- हैदराबाद: एलकेजी छात्रा का यौन उत्पीड़न, आरोपी गिरफ्तार