काबुल: अफगानिस्तान ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए अपनी फाइनल टीम का एलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम की कमान मोहम्मद नबी के हाथों में दी गई है.
बता दें, अफगानिस्तान ने ट्विटर पर अपनी टीम की घोषणा की. अफगानिस्तान ने इससे पहले 18 सदस्यीय टीम का चयन किया था. साथ ही दो रिजर्व खिलाड़ियों को भी टीम में चुना गया था. टीम में पहले चुने गए पांच खिलाड़यों को 15 सदस्यीय टीम अंतिम टीम से बाहर कर दिया गया है और पहले रिजर्व लिस्ट में शामिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फरीद अहमद को मुख्य टीम में शामिल किया गया है.
-
Afghanistan squad for T20 World Cup 2021#ICCT20WorldCup2021 pic.twitter.com/VekD4GNYA2
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Afghanistan squad for T20 World Cup 2021#ICCT20WorldCup2021 pic.twitter.com/VekD4GNYA2
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 10, 2021Afghanistan squad for T20 World Cup 2021#ICCT20WorldCup2021 pic.twitter.com/VekD4GNYA2
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 10, 2021
अफगानिस्तान की टीम कप्तान मोहम्मद नबी के नेतृत्व में उतरेगी. अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 25 अक्टूबर को पहले राउंड की ग्रुप बी के विनर्स के साथ मुकाबले से करेगा. अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान तथा क्वालीफाईंग पूल की दो टीमों के साथ ग्रुप-2 में है.
यह भी पढ़ें: T-20 World Cup: बीसीसीआई के पास टीम में बदलाव करने के लिए पांच दिन का समय बचा
एसीबी ने कहा कि टीम में राशिद खान शामिल हैं, जिन पर स्पिन विभाग का जिम्मा होगा. उनके अलावा नबी, मुजीब उर रहमान भी हैं.
अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है:
मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, मोहम्मद शहजाद, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन, फरीद अहमद मलिक और नवीन उल हक.
रिजर्व: शराफुद्दीन अशरफ, समीउल्लाह शिनवारी, दावत जादरान और फजल हक फारूकी.