ETV Bharat / bharat

अधीर रंजन ने 'राष्ट्रपत्नी' वाली अपनी टिप्पणी के लिए राष्ट्रपति से माफी मांगी - congress leader adhir president murmu

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति से माफी मांग ली है. दो दिन पहले उन्होंने राष्ट्रपति के लिए 'राष्ट्रपत्नी' जैसे अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया था. चौधरी ने कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी. (Adhir ranjan chowdhury apologises ).

adhir ranjan chowdhury, congress
अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांग ली, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया था. उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिये भूलवश एक गलत शब्द का इस्तेमाल किया. (Adhir ranjan chowdhury apologises ).

चौधरी ने कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह जुबान फिसलने से कारण हुआ. मैं माफी मांगता हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि आप इसे स्वीकार करें.' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने इसी विषय को लेकर शनिवार को राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है.

letter of adhir ranjan
अधीर रंजन चौधरी की चिट्ठी

चौधरी द्वारा राष्ट्रपति 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित किए जाने को लेकर गुरुवार को बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर तीखे प्रहार किये और संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही भी बाधित हुई. भाजपा ने कांग्रेस को 'आदिवासी, महिला और गरीब विरोधी' करार देते हुए कहा था कि मुख्य विपक्षी दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस ने दावा किया था कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कई भाजपा नेताओं ने सोनिया गांधी के साथ अपमानजनक व्यवहार किया, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए. दूसरी तरफ, चौधरी ने सफाई देते हुए कहा था कि 'चूकवश' उनके मुंह से एक शब्द निकल गया, जिसे भाजपा 'तिल का ताड़' बना रही है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर माफी मांगेंगे, लेकिन इन 'पाखंडियों' से माफी नहीं मांग सकते.

भाजपा ने चौधरी की 'राष्ट्रपत्नी' वाली टिप्पणी और कांग्रेस ने सोनिया के साथ लोकसभा में हुए व्यवहार लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा किया, जिस कारण शुक्रवार भी कार्यवाही बाधित हुई थी.

ये भी पढ़ें : लोकसभा में स्मृति ईरानी ने क्या ऐसा बोला कि भड़क गई कांग्रेस, आप भी सुनें

नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांग ली, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया था. उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिये भूलवश एक गलत शब्द का इस्तेमाल किया. (Adhir ranjan chowdhury apologises ).

चौधरी ने कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह जुबान फिसलने से कारण हुआ. मैं माफी मांगता हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि आप इसे स्वीकार करें.' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने इसी विषय को लेकर शनिवार को राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है.

letter of adhir ranjan
अधीर रंजन चौधरी की चिट्ठी

चौधरी द्वारा राष्ट्रपति 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित किए जाने को लेकर गुरुवार को बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर तीखे प्रहार किये और संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही भी बाधित हुई. भाजपा ने कांग्रेस को 'आदिवासी, महिला और गरीब विरोधी' करार देते हुए कहा था कि मुख्य विपक्षी दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस ने दावा किया था कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कई भाजपा नेताओं ने सोनिया गांधी के साथ अपमानजनक व्यवहार किया, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए. दूसरी तरफ, चौधरी ने सफाई देते हुए कहा था कि 'चूकवश' उनके मुंह से एक शब्द निकल गया, जिसे भाजपा 'तिल का ताड़' बना रही है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर माफी मांगेंगे, लेकिन इन 'पाखंडियों' से माफी नहीं मांग सकते.

भाजपा ने चौधरी की 'राष्ट्रपत्नी' वाली टिप्पणी और कांग्रेस ने सोनिया के साथ लोकसभा में हुए व्यवहार लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा किया, जिस कारण शुक्रवार भी कार्यवाही बाधित हुई थी.

ये भी पढ़ें : लोकसभा में स्मृति ईरानी ने क्या ऐसा बोला कि भड़क गई कांग्रेस, आप भी सुनें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.