ETV Bharat / bharat

White House: भारतीय मूल के किशोर ने व्हाइट हाउस के बैरिकेड्स में जानबूझ कर भिड़ाया ट्रक - रिपोर्ट - भारतीय तेलुगू मूल के साई वशिष्ठ कंडूला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस पर हमले की पिछले छ: माह से योजना बना रहे भारतीय मूल के किशोर को गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान साईं वशिष्ठ ने जो कहा उससे पुलिस हैरान रह गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 24, 2023, 7:30 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय के एक बैरिकेड्स में ट्रक भिड़ाने के आरोपी भारतीय तेलुगू मूल के 19 वर्षीय किशोर ने अधिकारियों को बताया है कि ‘‘सत्ता हासिल करने’’ तथा ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन की हत्या करने के लिए’’ वह व्हाइट हाउस के अंदर घुसना चाहता था. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. समाचारपत्र ‘द वॉशिंगटन टाइम्स’ की एक खबर के अनुसार, यूएस पार्क पुलिस ने साई वशिष्ठ कंडूला को लाफायेट पार्क के उत्तर की ओर सुरक्षा अवरोधकों में ट्रक टकराने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. घटना सोमवार रात दस बजे के आसपास की है.

घटनास्थल और व्हाइट हाउस के द्वार के बीच अच्छी खासी दूरी है लेकिन घटना के बाद सड़क तथा किनारे चलने वाले स्थान को बंद कर दिया गया था. साथ ही पास के हे एडम्स होटल को खाली करा लिया गया था. ट्रक टकराने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ था.

‘एनबीसी न्यूज’ की खबर के अनुसार, सीक्रेट सर्विस के एक एजेंट ने वॉशिंगटन डीसी में संघीय जिला अदालत में बयान में कहा कि कंडुला मिसौरी के चेस्टरफ़ील्ड का रहने वाला है और सेंट लुइस से डलास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के तत्काल बाद उसने सोमवार रात को एक ट्रक किराए पर लिया था. उसने 2022 में मार्क्वेट सीनियर हाई स्कूल से स्नातक किया. उसके लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि उसे प्रोग्रामिंग और कोडिंग लैंग्वेज में दिलचस्पी है और वह डेटा एनालिस्ट के रूप में अपना करियर चुनना चाहता था. अदालत में पेश दस्तावेज में कहा गया है कि कंडूला ने अधिकारियों को बताया कि वह इस हमले की छह माह से योजना बना रहा था. पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी के खिलाफ अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय के एक बैरिकेड्स में ट्रक भिड़ाने के आरोपी भारतीय तेलुगू मूल के 19 वर्षीय किशोर ने अधिकारियों को बताया है कि ‘‘सत्ता हासिल करने’’ तथा ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन की हत्या करने के लिए’’ वह व्हाइट हाउस के अंदर घुसना चाहता था. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. समाचारपत्र ‘द वॉशिंगटन टाइम्स’ की एक खबर के अनुसार, यूएस पार्क पुलिस ने साई वशिष्ठ कंडूला को लाफायेट पार्क के उत्तर की ओर सुरक्षा अवरोधकों में ट्रक टकराने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. घटना सोमवार रात दस बजे के आसपास की है.

घटनास्थल और व्हाइट हाउस के द्वार के बीच अच्छी खासी दूरी है लेकिन घटना के बाद सड़क तथा किनारे चलने वाले स्थान को बंद कर दिया गया था. साथ ही पास के हे एडम्स होटल को खाली करा लिया गया था. ट्रक टकराने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ था.

‘एनबीसी न्यूज’ की खबर के अनुसार, सीक्रेट सर्विस के एक एजेंट ने वॉशिंगटन डीसी में संघीय जिला अदालत में बयान में कहा कि कंडुला मिसौरी के चेस्टरफ़ील्ड का रहने वाला है और सेंट लुइस से डलास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के तत्काल बाद उसने सोमवार रात को एक ट्रक किराए पर लिया था. उसने 2022 में मार्क्वेट सीनियर हाई स्कूल से स्नातक किया. उसके लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि उसे प्रोग्रामिंग और कोडिंग लैंग्वेज में दिलचस्पी है और वह डेटा एनालिस्ट के रूप में अपना करियर चुनना चाहता था. अदालत में पेश दस्तावेज में कहा गया है कि कंडूला ने अधिकारियों को बताया कि वह इस हमले की छह माह से योजना बना रहा था. पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी के खिलाफ अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें: बाइडन को मोदी के राजकीय रात्रि भोज में आमंत्रित करने के लिए लोगों से मिल रहे अनुरोध: व्हाइट हाउस

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.