ETV Bharat / bharat

केरल: थालास्सेरी में सीपीएम कार्यकर्ता की हत्या - माकपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी

केरल के कन्नूर जिला के थालास्सेरी (thalassery) में सोमवार को एक माकपा कार्यकर्ता (CPM worker) की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कुनियिल हरिदासन (Haridasan) के रूप में हुई है.

A CPM worker was hacked to death at thalassery
केरल: थालास्सेरी में सीपीएम कार्यकर्ता की हत्या
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 11:10 AM IST

कन्नूर: कन्नूर जिला के थालास्सेरी (thalassery) में सोमवार को एक माकपा कार्यकर्ता (CPM worker) की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कुनियिल हरिदासन (Haridasan) के रूप में हुई है.

हरिदास पेशे से मछुआरा था. रविवार देर रात करीब 2 बजे जब वह काम करके घर लौट रहा था तभी उसकी हत्या कर दी गई. सीपीएम ने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे आरएसएस के कार्यकर्ताओं का हाथ है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, स्कूल-कॉलेज बंद; शहर में धारा 144 लागू

पिछले सप्ताह एक मंदिर उत्सव को लेकर क्षेत्र में दोनों संगठनों के बीच लड़ाई हो गई थी. माकपा ने आज (सोमवार को) थालास्सेरी नगर पालिका और न्यू माहे पंचायत में विरोध जताते हुए हड़ताल की घोषणा की है. पुलिस ने आरोपी हमलावरों की तलाश तेज कर दी है.

कन्नूर: कन्नूर जिला के थालास्सेरी (thalassery) में सोमवार को एक माकपा कार्यकर्ता (CPM worker) की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कुनियिल हरिदासन (Haridasan) के रूप में हुई है.

हरिदास पेशे से मछुआरा था. रविवार देर रात करीब 2 बजे जब वह काम करके घर लौट रहा था तभी उसकी हत्या कर दी गई. सीपीएम ने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे आरएसएस के कार्यकर्ताओं का हाथ है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, स्कूल-कॉलेज बंद; शहर में धारा 144 लागू

पिछले सप्ताह एक मंदिर उत्सव को लेकर क्षेत्र में दोनों संगठनों के बीच लड़ाई हो गई थी. माकपा ने आज (सोमवार को) थालास्सेरी नगर पालिका और न्यू माहे पंचायत में विरोध जताते हुए हड़ताल की घोषणा की है. पुलिस ने आरोपी हमलावरों की तलाश तेज कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.