मुंबई: मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. नितिन बराई नाम के एक व्यक्ति ने बांद्रा थाने में शिकायत की थी.
शिकायत के मुताबिक जुलाई 2014 से अब तक मेसर्स एसएफएल प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, काशिफ खान, दर्शित शाह और इनके साथियों ने धोखाधड़ी की है. बराई ने पुलिस को बताया कि उसने उनके कंपनी की फ्रेंचाइजी ली थी. पुणे के कोरेगांव इलाके में जिम और स्पा खोलने के लिए 1.59 करोड़ का निवेश करने को कहा गया.
बराई ने आरोप लगाया कि इन पैसों का शिल्पा और उनके पति ने अपने निजी खर्चों में उपयोग किया. बाद में जब उसने पैसे मांगे, तो शिल्पा और राज दोनों ने इनकार कर दिया. बराई की शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (B) के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: पोर्नोग्राफी केस : शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ आरोप पर सुनवाई टली
मुंबई पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपियों से भी पूछताछ कर सकती है. राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी का पक्ष जानने के लिए पुलिस जल्द ही उनसे संपर्क कर सकती है.