ETV Bharat / bharat

कोरोना पर यूएन का विशेष सत्र, 100 से अधिक नेता करेंगे संबोधित

वैश्विक कोरोना वायरस महामारी को लेकर सभी देश चिंतित हैं. इस मामले की गंभीरता को समझते हुए कोविड-19 पर संयुक्त राष्ट्र का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस विशेष सत्र में 140 से अधिक सदस्य देश शामिल होंगे.

un session on covid 19
140 से अधिक सदस्य देश होंगे शामिल
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 10:50 AM IST

संयुक्त राष्ट्र : विश्व के कम से कम 100 नेता और अनेक मंत्री गुरुवार से शुरू हो रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा के कोविड-19 पर विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. इसमें वैश्विक कोरोना महामारी के प्रभाव और वैश्विक स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की जाएगी. जिससे दुनियाभर में अभी तक 15 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

स्थिति बेहतर करने का अनूठा मौका
यूएन महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने बुधवार को कहा कि यह कोविड-19 को मात देने के लिए हमें एक ऐतिहासिक क्षण प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि कई टीकों को मंजूरी मिलने की खबरों और विश्व में इससे निपटने के लिए खरबों डॉलर खर्च किए जाने के बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास स्थिति बेहतर करने का एक अनूठा मौका है.

उन्होंने यह भी कहा कि विश्व नेतृत्व के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर देख रहा है. यह बहुपक्षवाद की परीक्षा है.

दो दिवसीय सत्र में भाग लेंगे 140 से अधिक सदस्य देश
दो दिवसीय इस विशेष सत्र में गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और बोजकिर के भाषण के बाद करीब 140 से अधिक देशों के नेता तथा मंत्री सत्र को संबोधित करेंगे.

सत्र को संबोधित करने वालों की सूची में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और यूरोपीय संघ के प्रमुख चार्ल्स माइकल का नाम शामिल है.

अदार पूनावाला का भी होगा संबोधन
अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स एजर इस उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को ऑनलाइन तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला का पहले से रिकॉर्ड किया गया संबोधन चार दिसंबर को इस सत्र में चलाया जाएगा.

बायोटेक के सह-संस्थापक यूगुर साहिन और ओजेल ट्यूरसी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में टीका विकसित कर रहे दल की प्रमुख सारा गिल्बर्ट और जीएवीआई (वैक्सीन गठबंधन) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेथ बर्कले भी विशेष सत्र को संबोधित करेंगे.

पढ़ें- पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,551 मामले, 526 मौतें

सभी लोगों तक टीका पहुंचाने पर ध्यान करेंगे केंद्रित
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि महासचिव गुतारेस सभी देशों और हर जगह के लोगों की जरूरत पर ध्यान केंद्रित करेंगे, ताकि सभी तक टीका पहुंच पाए.

दुजारिक ने कहा कि टीके को एक वैश्विक जन सम्पत्ति समझा जाना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र महासचिव के भाषण का यही आधार होगा.

संयुक्त राष्ट्र : विश्व के कम से कम 100 नेता और अनेक मंत्री गुरुवार से शुरू हो रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा के कोविड-19 पर विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. इसमें वैश्विक कोरोना महामारी के प्रभाव और वैश्विक स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की जाएगी. जिससे दुनियाभर में अभी तक 15 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

स्थिति बेहतर करने का अनूठा मौका
यूएन महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने बुधवार को कहा कि यह कोविड-19 को मात देने के लिए हमें एक ऐतिहासिक क्षण प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि कई टीकों को मंजूरी मिलने की खबरों और विश्व में इससे निपटने के लिए खरबों डॉलर खर्च किए जाने के बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास स्थिति बेहतर करने का एक अनूठा मौका है.

उन्होंने यह भी कहा कि विश्व नेतृत्व के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर देख रहा है. यह बहुपक्षवाद की परीक्षा है.

दो दिवसीय सत्र में भाग लेंगे 140 से अधिक सदस्य देश
दो दिवसीय इस विशेष सत्र में गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और बोजकिर के भाषण के बाद करीब 140 से अधिक देशों के नेता तथा मंत्री सत्र को संबोधित करेंगे.

सत्र को संबोधित करने वालों की सूची में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और यूरोपीय संघ के प्रमुख चार्ल्स माइकल का नाम शामिल है.

अदार पूनावाला का भी होगा संबोधन
अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स एजर इस उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को ऑनलाइन तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला का पहले से रिकॉर्ड किया गया संबोधन चार दिसंबर को इस सत्र में चलाया जाएगा.

बायोटेक के सह-संस्थापक यूगुर साहिन और ओजेल ट्यूरसी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में टीका विकसित कर रहे दल की प्रमुख सारा गिल्बर्ट और जीएवीआई (वैक्सीन गठबंधन) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेथ बर्कले भी विशेष सत्र को संबोधित करेंगे.

पढ़ें- पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,551 मामले, 526 मौतें

सभी लोगों तक टीका पहुंचाने पर ध्यान करेंगे केंद्रित
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि महासचिव गुतारेस सभी देशों और हर जगह के लोगों की जरूरत पर ध्यान केंद्रित करेंगे, ताकि सभी तक टीका पहुंच पाए.

दुजारिक ने कहा कि टीके को एक वैश्विक जन सम्पत्ति समझा जाना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र महासचिव के भाषण का यही आधार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.