राजस्थान भाजपा में गुटबाजी के बीच वसुंधरा राजे बोलीं- कदम मिलाकर चलना होगा - Vasundhara Raje Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विश्व कविता दिवस पर एक कविता पाठ (Vasundhara Raje on world poetry day) की कुछ पंक्तियों के जरिए इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह डाला. विश्व कविता दिवस के अवसर पर राजे ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की कविता का पाठ किया. राजे की इन पंक्तियों को प्रदेश भाजपा में अलग-अलग गुटों में बंटे खेमों से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी क्षणिक समय वो बीत जाता है और हमलोग अगर एक साथ चलते हैं तो न जीत होती और न हार होती है, लेकिन हम अपने देश और परिवार को जैसा बनाना चाहते हैं वैसा बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि कवि अपनी रचनाओं से न सिर्फ समाज में नवाचार और जागरूकता का प्रकाश फैलाते हैं, बल्कि अपने उत्कृष्ट सृजन से देश प्रेम और लोक कल्याण की भावना को प्रतिपादित करते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST